PF Claim Form 31 : बीमारी के लिए अग्रिम दवा कैसे करें ? फॉर्म भरने के तरीके से लेकर डाउनलोड करने तक सब कुछ…!

PF Claim Form 31 :- क्या आपको पता है? EPFO से बीमारी के लिए एडवांस क्लेम करने में एक systematic process को लगातार शामिल किया जाता है. बस इसके लिए आपके पास आवश्यकतानुसार कागजात और ऑनलाइन क्लेम प्रस्तुत करने के प्रोसेस का समूचा ज्ञान होना चाहिए.

निश्चित तौर पर किसी मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत पैसे की आवश्यकता इंसान को पर ही जाती है.ऐसे में अब आपके पास मेडिकल इमरजेंसी हेल्प के नाम से एक नया किट ईपीएफ खाताधारकों को मिल चुका है.जिसके  जरिए आवेदक अपने खाते में ₹100000 तक की रकम का एडवांस निकासी कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं? आखिरकार किन किन शर्तों का पालन आपको करना होगा?

PF Claim Form 31

PF Claim Form 31

यह मेडिकल एडवांस की सुविधा पीएफ subscribers तथा उनके परिवार के लोगों को मिल सकता है. ऐसे में पेशेंट को सरकारी या पब्लिक सेक्टर यूनिट या फिर CGHS panel per listed हॉस्पिटल में भर्ती होना आवश्यक है. क्योंकि अगर आप किसी पब्लिक सेक्टर हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं.

तो संबंधित अथॉरिटी इस मामले की देखरेख करेगी और इसके लिए मांगे गए आवेदन पर विचार करके पीएफ एडवांस निकालने की सुविधा आपको मुहैया कराएगी. जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने इमरजेंसी पड़ने पर जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब आवेदक अपने एम्पलाई प्रोविडेंट फंड से ₹100000 तक की रकम अर्जेंट बेस पे निकाल सकते हैं.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

PF Partial Withdrawal Process (क्या है मायने)

किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान पीएफ खाते से ₹100000 तक की निकासी को Form 31 के नाम से जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएफ से एडवांस रकम निकालने के बाद इस रकम के बैंक खाते में आने का समय 3 से 7 दिन का होता था लेकिन अभी से घटाकर 1 घंटा कर दिया गया है. ऐसे में मोदी सरकार ने जून से नियमों में परस्पर बदलाव किया है. जिसमें मेडिकल इमरजेंसी तथा हॉस्पिटलाइजेशन इत्यादि की प्रक्रिया भी शामिल की गई है.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

PF Claim Form 31 : से कैसे करें Online निकासी !

  • आवेदक सबसे पहले इपीएफ इंडिया की ऑफिशल साइट पर क्लिक करें. इसके बाद दाहिनी तरफ के कोने में Online Advance Claim वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इसके तुरंत बाद https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface वाले लिंक पर विजिट करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन सेवाओं वाले ऑप्शन पर जाएं और (Form- 31,19,10C एवं 10 D) की ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और इसके बाद क्लेम को भरें.
  • इसके बाद अपने बैंक खाते के 4 अंक को दर्ज करें और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें.इसके पश्चात Proceed for Online Claim वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब ड्रॉपडाउन में पीएफ एडवांस वाले ऑप्शन का चुनाव करें.
  • ये सब होने के बाद अपने कारण का चुनाव करें. तथा वृश्चिक राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी को फटाफट अपलोड कर दें.
  • इन सभी प्रक्रियाओं को संपन्न करने के बाद Get Aadhaar OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार लिंक मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त करें.
  • इसके पश्चात आपका क्लेम फाइल होने और स्वीकार होने के 1 घंटे के भीतर में पीएफ क्लेम का पैसा फटाफट आ जाएगा.Read More :- Epfo 2023 : PF से निकासी पर जानिए कब लगता हैं TAX, ये रहा समूचा गणित…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PF Claim Form 31 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !