PF withdrawal processing time : आखिर क्या करें अगर payment under process हों जाए, पढ़िए खबर…!

PF withdrawal processing time :- क्या आप भी इस बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि अगर कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट से पैसा नहीं निकल पा रहा है तो उस कंडीशन में आखिरकार क्या करना चाहिए?अगर कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट से पैसा नहीं निकल पा रहा है तो आपको क्या करना चाहिए. वहीं इस अमाउंट को निकालने के लिए कितने दिन लगते हैं.इन दिनों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट योजना का बाजार गर्म है.जिसके तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से खाते में बराबर का योगदान दिया जाता है और सरकार इस पर सालाना ब्याज अदा करती है. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के…!

PF withdrawal processing time

PF withdrawal processing time

नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ अकाउंट निवेश और बचत का अच्छा जरिया बनता जा रहा है. जो रिटायरमेंट के लिए ऑलरेडी तैयार है लेकिन अगर आपको नौकरी के दौरान पैसे की आवश्यकता होती है तो कुछ वक्त पर आप यह पैसे आराम से निकाल पायेंगे.ज्यादातर लोग घर बनाने के लिए या मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर अपने पैसे को निकालते हैं.निश्चित तौर पर पैसे निकालने से लेकर अप्लाई करने के दौरान तक अपने पैसे का इंतजार कर्मचारियों के मत्थे चढ़ा रहता हैं.तो चलिए आज हम आपको बताते हैं,कि कितने दिनों में पैसे अकाउंट में फटाफट आ जाएंगे.Read More :- EPFO: ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, घर बैठे मिलेगा लाखों रुपए की इंश्योरेंस.

चुकीं ब्याज की दर को हर साल सरकार की ओर से ही तय किया जाता है, लेकिन उसकी गणना का एक खास तरीका है.जिसके आधार पर पीएफ में जमा पैसे पर ब्याज की आ जाएगी होती है. ऐसे में अगर आप भी पैसे निकालने जा रहे हैं.तो इस खबर से आपको अंदाजा लग जाएगा, कि आपको पैसे कैसे मिलेंगे और किस आधार पर ब्याज का भुगतान होगा.

2023 में इस दिन आएंगे खाते में पैसे !

ज्यादातर लोग रिटायरमेंट से ठीक पहले नौकरी के दौरान ही अपने पीएफ अकाउंट से पैसे की निकासी कर लेते हैं. ऐसे में अगर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए अर्जी दी जा रही है. तो निश्चित तौर पर 20 दिन में आपके क्लेम प्रोसेस को कंप्लीट कर दिया जाएगा.हालांकि कोरोना वायरस की वजह से ही कई नियमों में परस्पर बदलाव किया गया.ऐसे में अगर आप भी कोरोना वायरस से जुड़ी शर्तों को लेकर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालते हैं. तो निश्चित तौर पर 7 दिन या तीन दिन में पैसा आपके खाते में आ जाएगा.Read More :- EPFO Trending News 2022-23 : खुशखबरी ! मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भेजी मोटी रकम, ऐसे करें चेक !

2023 में ऐसे करें ब्याज की गणना !

इपीएफ अकाउंट में हर महीने जमा पैसे यानी मंथली रनिंग बैलेंस के आधार पर ही ब्याज की गणना की जाती है,लेकिन इस साल के आखिर में अकाउंट में जमा करवा दिया जाता है.EPFO के नए नियम के मुताबिक करंट फाइनेंसियल की आखिरी तारीख वाले बैलेंस राशि में से साल भर में अगर कोई राशि निकाली जाती है. तब उसे घटाकर 12 महीने का व्यास अलग से अदा किया जाता है.ऐसे में अगर चालू वित्त वर्ष के दौरान कोई राशि निकाली गई. तो निश्चित तौर पर ब्याज की रकम साल की शुरुआत से लेकर निकासी के तुरंत पहले वाले महीने तक ली जाएगी.Read More :- Old Pension scheme: सरकार का बड़ा फैसला जल्द बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना, मिलेगा करोड़ों कर्मचारियों को लाभ

जानिए 2023 में कब मिलेगा ब्याज का Amount

EPFO की ओर से मिलने वाली जानकारी के अनुसार जब तक आप अपने अकाउंट का सेटलमेंट नहीं करते हैं.तब  आपको ब्याज मिलता है, लेकिन इसमें भी कई तरह की शर्तें अपने आप इंक्लूड होती हैं.

जैसे कि अगर आप ने रिटायरमेंट तक पीएफ अकाउंट में पैसे जमा नहीं किए और आपने रिटायरमेंट के ठीक बाद भी उस पैसे को नहीं निकाला. तो आपको ब्याज मिलता रहेगा.हालांकि अगर आप 3 साल तक कोई सेटलमेंट नहीं करते हैं. तो उसे स्थिति में आपको ब्याज तो मिलेगा, लेकिन 3 साल बाद आपका अकाउंट ऑलरेडी निष्क्रिय हो जाएगा.ऐसे में रिटायरमेंट के ठीक बाद PF से पैसे निकाल लेना ही आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PF withdrawal processing time के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !