PM Kisan 14th Installment Update : इंतजार खत्म काम शुरू ! जानिए कब आएगी 14वी किस्त ? पढ़िए समूचा आर्टिकल….!

PM Kisan 14th Installment Update :- अब चुकी देश भर में किसान भाइयों को तेरहवीं किस्त मिलने के बाद 14वी किस्त के लिए तमतमाए हुए हैं..अब चुकी पीएम किसान योजना की चौथी किस्त की तारीख तय हो चुकी है..ऐसे में ₹4000 मिलने तो तय ही है.. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत में छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी 2019 में भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई.. चुकीं यह एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है..ऐसे में इस योजना के तहत रुपए की राशि पात्र किसान परिवारों को ₹6000 की तीन सामान किस्तों में प्रदान किया जाएगा…तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

PM Kisan 14th Installment Update

PM Kisan 14th Installment Update

अब चुकीं किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत पैसे साल में तीन बार 4- 4 महीने के अंतराल पर भी जाते हैं..ऐसे में तेरहवीं किस्त फरवरी में किसानों को मिलेगी..बोला तो यह भी जा रहा है कि जून-जुलाई में अगली किस्त यानी 14वी किस्त भी आ सकती है..अब जो कि जिनको तेरा भी किस्त के पैसे नहीं मिले हैं उनके खाते में कोई गड़बड़ी है या नहीं..उन्हें पहले तो उसे सुधार करा लेना चाहिए…अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी योजना से वंचित ही रहना पड़ेगा…अब चुकी केंद्र सरकार योजना के पात्र किसानों को सालाना ₹6000 देती है..ऐसे में इस रकम को तीन बराबर किस्तों में बांटकर ट्रांसफर किया जाता है। Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

सिर्फ इन किसानों को मिलेगा 14वी किस्त का लाभ !

चुकीं पीएम किसान योजना की 14वीं किस सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी..जिन्होंने अपना ईकेवाईसी कराया हो..अगर आपके बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से पैसा आता है..तो आपके बैंक खाते में ईकेवाईसी भी आसानी से हो जाएगा…ऐसे में जिन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे…इन सबसे अलग जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है..उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा…Read More :- PF trust Vs epfo 2023 : शादी के लिए बेहद आसानी से निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा, पढ़िए खबर….!

E-kyc Updation को बना दिया गया अनिवार्य !

अब चुकीं पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी तो अनिवार्य रूप से कराना चाहिए..ऐसे में अगर योजना में रजिस्ट्रेशन के समय कोई गलत जानकारी भर दी गई है..तो उसका भी जल्दी सुधार करा लेना चाहिए.. आपको बता दें कि ऐसा कराने के साथ ही किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ आसानी से मिलने लगेगा..अब यह बात ध्यान रखें कि बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए..अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी लाभ से वंचित रहना पड़ेगा..Read More :- PM Kisan 14th Installment : सावधान ! तुरंत जानिए कब तक आएगी 14वी किस्त,EKYC के संबंध में पूरी कर ले प्रक्रिया…!

पीएम किसान लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम !

  • आवेदक सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • उसके पश्चात किसान कॉर्नर के तहत लाभार्थी सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब राज्य जिला उप जिला ब्लाक गांव का चयन फटाफट करें !
  • इसके बाद रिपोर्ट प्राप्त करें वाले टैब पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने लाभार्थी किसानों की सूची खुल जाएगी..अतः अपनी जिज्ञासा शांत करें…Read More :- PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त की तारीख अभी से हुई तय ! फटाफट न‍िपटा लीज‍िए यह जरूरी काम।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PM Kisan 14th Installment Update के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !