PM Kisan E-KYC Update 2023 : जरूरी ख़बर ! 31 मई तक निपटा लें यह ज़रूरी काम,वरना भरना पड़ेगा नुकसान….!

PM Kisan E-KYC Update 2023 :- क्या आपको पता है? प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए ईकेवाईसी को अनिवार्य बना दिया है.ऐसे में किसान घर बैठे ऑनलाइन या काम कर सकते हैं या फिर अपने नजदीक की कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी ईकेवाईसी की प्रक्रिया करा सकते हैं.जिसके लिए अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है.हाल ही में बिहार के गया जिले में 323958 किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा था,

लेकिन इस बार करीब 52000 से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा,लेकिन पीएम किसान का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी भी उतना ही अनिवार्य है.जितना कि जीवन जीने के लिए श्वास.ऐसे में जिन किसान भाइयों ने अभी तक केवाईसी(EKyc Update) नहीं कराया है.उन्हें इस योजना की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

PM Kisan E-KYC Update 2023

PM Kisan E-KYC Update 2023

इन दिनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के 12 करोड़ किसान उठा रहे हैं.ऐसे में अभी तक किसानों को इस योजना के तहत दो ₹2000 की 10 किसने भेजी भी जा चुकीं हैं लेकिन आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा किसानों के खाते में ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा.ऐसे में जल्द ही पीएम किसान की 14वीं किस्त भी दस्तक देने जा रही है.

मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को अब ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है.ऐसे में पीएम किसान में पंजीकृत किसान अगर ईकेवाईसी नहीं कराएगा.तो उसे आगे सम्मान राशि नहीं दी जाएगी,इसलिए सभी किसानों को ईकेवाईसी कराना चाहिए.आपको बता दें कि केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मई 2023 है.Read More :- EPFO WhatsApp Helpline Services 2023 : व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा का फटाफट उठाएं फायदा, जानिए कैसे…?

हर साल किसानों को मिलेगी ₹6000 की आर्थिक मदद !

चुकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा 1 साल में ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है.ऐसे में आपको बता दें कि केंद्र सरकार ₹2000 के तीन किसके किसानों के अकाउंट में भेजेगी. दरअसल यह किस्ते अप्रैल से जुलाई तथा अगस्त से नवंबर और दिसंबर से लेकर मार्च के महीने में भेजी जानी है.ऐसे में इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को बीते 27 फरवरी 2023 को तेरहवीं किस्त (Pm Kisan 13th Installment)की राशि मिल गई थी.जिसके बाद अब वो चौदहवीं किस्त का इंतजार भर भर के कर रहे हैं.Read More :- EPFO PF Benefit Update 2023 : रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को हर महीने मिलेंगे ₹15670, पढ़िए खबर….!

31 मई तक चलता रहेगा पीएम किसान वाला कैंप !

गया जिले के जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि हर ब्लाक में किसानों के लिए पीएम किसान कैंप लगाया जा रहा है.यह कैंप 31 मई तक चलेगा.ऐसे में सभी किसान इस कैंप में जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं.ऐसे में किसान भाई अपने पंचायत के कृषि कोऑर्डिनेटर से भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

जिला कृषि पदाधिकारी के मुताबिक जिले में वर्तमान समय में 323958 Pm Kisan Yojana लाभार्थी हैं,लेकिन इन किसान भाइयों में मात्र 272455 किसानों का ही E-KYC हुआ है.ऐसे में आज भी 51503 किसान ऐसे है.जो अभी तक E-KYC नही करा सके है.Read More :- PM Kisan 14th Installment Update : इंतजार खत्म काम शुरू ! जानिए कब आएगी 14वी किस्त ? पढ़िए समूचा आर्टिकल….!

घर बैठे स्मार्टफोन से निपटा लें Ekyc का काम !

अब आवेदक घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.इसके लिए जरूरी है कि किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.ऐसा होना इसलिए भी जरूरी है,क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही OTP भेजी जाएगी. जिससे समूची EKyc की प्रक्रिया कंप्लीट हो सकती है.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PM Kisan E-KYC Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !