PM Kisan kyc Online : मात्र 2 दिन वरना पछताने के सिवा कोई चारा नहीं बचेगा, जल्दी करें…!

pm kisan status kyc| pm kisan.gov.in registration|pm kisan beneficiary status|pm kisan status check aadhar card|pm kisan.gov.in login|pm kisan list|pm kisan samman nidhi|pm kisan.gov.in registration status

PM Kisan kyc Online :- जैसा कि हमे ज्ञात हैं कि पीएम किसान जैसे स्कीम में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मोदी सरकार ने भू सत्यापन के साथ ईकेवाईसी को अनिवार्य बना दिया है.पीएम किसान जैसी महत्वकांक्षी योजना जो केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाती है. जो साल 2018 से ही चर्चा का विषय बना हुआ है.जिसके तहत किसान परिवारों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.यह ₹6000 की राशि सालाना 3 किस्तों के रूप में अदा की जाती है.

जिसमें प्रत्येक 4 महीने में दो ₹2000 किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेज दिए जाते हैं.अब तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत 13वी किस्त अदा की जा चुकी है,और जल्द ही 14वी किस्त मिलने का ऐलान हो सकता हैं.इसी संबंध में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ईकेवाईसी की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है.तो चलिए जानते हैं कि PM Kisan kyc Online 2023 Last Date से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में…!

PM Kisan kyc Online [Apply] – EKyc जानकारी इन हिंदी

PM Kisan kyc Online

3 Crore किसानों को नहीं मिलेगा 14वी किस्त का भरपूर फायदा.जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल ठीक सुना..वैसे तो मोदी सरकार अपने वायदे और कल्याणकारी योजनाओं के लिए लोगों के बीच ऑलरेडी मशहूर है.इससे अलग-थलग किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता देने के लिए मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश के करोड़ों किसानों के हित में शुरू कर चुकीं हैं.

सच तो यह है कि 14वीं किसका लाभ सिर्फ उन किसान भाइयों को मिल सकेगा जिन्होंने ईकेवाईसी की प्रक्रिया (Ekyc Online Apply) के साथ ही साथ भू सत्यापन का कार्यक्रम भी पूरा कर लिया हो.दरअसल पीएम किसान के तहत ईकेवाईसी की अंतिम तारीख (E-kyc Last Date) को बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है.Read More :- PM kisan Yojana Update: pmkisan.gov.in पीएम किसान स्थिति, अस्वीकृत सूची, लाभार्थी सूची.

3 Crore किसान हों गए Out – EKyc Update

दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी लाभार्थी किसानों के लिए ईकेवाईसी कराना अब अनिवार्य हो गया है.हाल ही में मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी लाभार्थी किसानों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य हों चुका है.मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को की केवाईसी कराने को प्रेरित करने हेतु कई कई अभियान भी लॉन्च कर दिए हैं.

हरियाणा सरकार के official ट्विटर हैंडल पर गौर करें तो कल शाम ही एक Tweet देखने को मिला जिसमें लिखा था कि “क्या आपने PM किसान सम्मान निधि योजना का E-KYC करवाया? 14वीं किस्त पाने के लिए इन 3 माध्यम से करें E-KYC. 15 जून, 2023 तक करवाएं E-KYC.” इसी के साथ अगर ईकेवाईसी करें तो करें कैसे इस बात का भी भरपूर ध्यान रखा गया है,और समूची क्रियाविधि आसान शब्दों में यूजर तक पहुंचा दी गई है.तो चलिए जानते हैं”घर बैठे कैसे करें ईकेवाईसी”.Read More :- PM Kisan Yojana Payment  : [2023] सभी अन्नदाताओं के खाते में ₹10000 जमा होना शुरू, सूची में चेक करें अपना नाम….!

2023 में Online करे EKYC वाला काम – In Detail

देश के 16 करोड़ वैसे किसान भाई जो मोदी सरकार की ओर से मिलने वाला आर्थिक मदद(pm Kisan 14th Installment) को अनवरत रूप से प्राप्त करना चाहते हैं.तो अगली स्लाइड में हमारे द्वारा बताई जा रही समुचित क्रियाविधि का यथावत पालन करें.जिसमें पीएम किसान वेबसाइट की मदद से आप कैसे  घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन ई-केवाईसी कर सकते हैं. उसकी समूची प्रक्रिया आसान शब्दों में समझाई गईं हैं.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PM Kisan kyc Online के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !