PMSBY 2023 : ₹20 में दो लाख का फायदा देगी यह सरकारी स्कीम,फटाक से पढ़िए आर्टिकल…

PMSBY 2023 :- अगर आप ₹20 जमा करके ₹200000 तक का अमाउंट कमाना चाहते हैं.तो हमारा यह खबर जरूर पढ़ें.केंद्र सरकार की ओर से हर वर्ग के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जाती है.इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY).इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी के तहत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु या अपंग होने पर आप बीमा की राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं.इस Scheme के लिए प्रीमियम राशि मात्र ₹20 रखा गया है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति इस प्लान का भरपूर फायदा उठा सके.

PMSBY  New Update 2023

PMSBY 2023

अगर आप दिन का दो चाय पीने के आदि हैं,और एक कप चाय की कीमत ₹10 है.इसी तर्ज पर आप साल का मात्र ₹20 खर्च करके ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवर भी ले सकते हैं.

कौन होगा भला! जो अपने परिजनों और अपना भविष्य सुरक्षित न करना चाहता हों.खास करके स्वास्थ्य के मामले में हम आप ज्यादा गंभीरता दिखाते हैं.ऐसे में हमारे लिए एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की पॉलिसी कारगर सिद्ध हो सकती है.इसी की तर्ज पर केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने साल 2015 में लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लोकार्पण किया.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/icai-ca-foundation-exam-2023/

18-70 साल वाले ले सकेंगे लाभ !

धन मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 साल से लेकर 70 साल की उम्र के हर भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र माने जाएंगे.सरकार ने बैंक के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा को बीमा योजना खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांगता की स्थिति में ₹200000 की रकम उनके खाते में या नॉमिनी के परिजन को भेजने का कार्यभार सौंपा हुआ है.इस स्कीम के तहत एक आवश्यक शर्त हर किसी को पता होना चाहिए.वह यह है कि बीमा खरीदने वाला व्यक्ति अगर आंशिक रूप से विकलांग है.तो उसे मात्र ₹100000 का रकम अदा किया जाएगा.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/retirement-age-hike-latest-update-65/

Suraksha Bima Yojana  के लिए ऐसे करें आवेदन !

अगर आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं.तो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन तरीकों सेआवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं,लेकिन आज हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके बताएंगे.

  • Online आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां Forms पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विकल्‍प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप एप्‍लीकेशन फॉर्म के विकल्‍प पर क्लिक करें. अपनी भाषा को चुनें और इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ठीक से भरें.
  • सभी मांगे गए दस्‍तावेजों को साथ में अटैच करें और इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आप उस बैंक की शाखा में संपर्क करें, जहां पहले से आपका बचत खाता हो.Read More :-https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-free-life-insurance-7k/

 Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PMSBY 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !