SSY New Update 2023 : बेटियों को सरकार दे रही है खुशियों की सौगात ! अब एक मुफ्त मिलेंगे ₹70 लाख,पढ़िए खबर…!

SSY New Update 2023 :- मोदी सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है..आपको बता दें कि बेटियों के भविष्य को संवारने हेतु इस योजना का लोकार्पण किया गया था..इसमें पहले की दर मुताबिक 7.6% की दर से ब्याज की अदायगी की जा रही थी..अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 8% सालाना कर दिया है..इस योजना की मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है..

ऐसे में या बेटियों के लिए पॉपुलर योजना साबित हो सकती है…ऐसे में अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को एक अप्रैल 2023 के बाद खुल जाते हैं..तो आपको पहले से 40 पॉइंट यानी 0.40% ज्यादा ब्याज मिलेगा..तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

SSY New Update 2023

SSY New Update 2023

दरअसल बेटियों के भविष्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है इसमें योजना का नाम है..सुकन्या समृद्धि योजना..जिसे साल 2015 में मोदी सरकार की ओर से शुरू किया गया था..आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना के लिए ब्याज दर में इजाफा तो किया ही था..इसी के साथ वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों को भी बढ़ा दिया गया..

इस योजना में ब्याज की दर को 0.40% तक बढ़ाया गया..ऐसे में इस योजना के तहत 7.6% ब्याज दर मिला करता था..जिसे अब बढ़ाकर 8% तक पहुंचा दिया गया है,यानी अब मैच्योरिटी पर 3 गुना से ज्यादा यानी 200% से अधिक की गारंटी एकदम कंफर्म है..Read More :- EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

अब नए तरीके से करें सुकन्या समृद्धि योजना का कैलकुलेशन ?

जैसे कि मैंने आपको पिछली स्लाइड में बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर अब 8% सालाना कर दिया गया है..जिस की खासियत यह है कि योजना की मैच्योरिटी तो 21 साल है,लेकिन इसमें पेरेंट्स को 14 साल है निवेश करना होगा.. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जोड़ता रहता है..क्योंकि इस स्कीम में अधिकतम ₹300000 सालाना जमा करने की बात की गई है..

ऐसे में निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर ही होगा,क्योंकि योजना में हर साल कम से कम ढाई ₹100 जमा करना जरूरी है..आपको बता दें कि मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 रुपए तक की रकम जुटाई जा सकती है। Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

SSY में खाता खोलने के लिए अपनाएं यह प्रक्रिया !

  • सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए आवेदक सबसे पहले डाक घर जाकर फॉर्म ले ले।
  • इसके पश्चात बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा लें, साथ ही बेटी की उम्र कम से कम 10 साल की होनी चाहिए
  • इसके अलावा पेरेंट्स की आईडी प्रूफ की भी आवश्यकता होगी.. जिसमें पैन कार्ड राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट कोई भी डाक्यूमेंट्स आपकी ईजली लगा सकते हैं।
  • इसी के साथ अभिभावकों को एड्रेस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे..जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट बिजली बिल या फिर राशन कार्ड इत्यादि..
  • इसी के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस से आप के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के ठीक बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा..
  • अकाउंट खोलने के पश्चात अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दिया जाएगा।
  • इसके अलावा 2 साल से अधिक उम्र की बच्ची का खाता खुलवाना है,तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी है।Read More :- Old Age Pensioners: पेंशनधारी लोगों के लिये बड़ी खबर, आज से बदला है ये नियम, जल्द पढ़िए वरना रुक जाएगी आपकी अगली किस्त।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने SSY New Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- PM Kisan Yojana Latest 2023 : अभी भी है मौका,इन गलतियों को सुधार लें,ताकि खाते में आ जाए ₹2000