Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार (Central Government) ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न योजनाओं (Scheme) का संचालन किया है। जिनमें Sukanya Samriddhi Yojana भी शामिल है। इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में की थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर दिन 416 रूपए बचाने होंगे। जिसके बाद आपकी बेटी को 65 लाख रूपए मिल जाएंगे।
Table of Contents
हर दिन 416 रूपए की करनी होगी बचत
हांलाकि यह एक लंबे समय की योजना है लेकिन यदि आपने थोड़ा धैर्य रख कर हर दिन 416 रूपए की बचत कर ली तो आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। इसके बाद आपको बेटी की पढ़ाई तथा उसके भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सबसे पहले इस बात का निर्णय करना होगा कि जब आपकी बेटी की 21 वर्ष की आयु हो जाएगी तो उसे कुल कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी।
इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आपको पैसे एकत्रित करने होंगे। वैसे तो सरकार ने बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिससे कि बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है लेकिन सभी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना एक बहुत ही खास योजना है। जब बेटी की उम्र 10 वर्ष हो जाए तो सुकन्या समृद्धि योजना में उसका खाता खुलवाया जा सकता है।
21 वर्ष की उम्र पूरी होने पर बेटी को मिलेगा पैसा
आप इस खाते में कम से कम 250 रूपए तथा अधिकतम 1.50 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि जब बच्ची की उम्र 21 वर्ष हो जाएगी तो ये योजना मैच्योर हो जाएगी। बताते चलें कि जब तक आपकी बेटी की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती तब तक इस योजना में आपका निवेश लॉक रहेगा। 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद भी आपको पूरा पैसा नहीं मिलेगा। आप जमा राशि का 50 प्रतिशत ही ले सकते हैं।
15 वर्ष तक ही जमा करना है पैसा
इस पैसे का उपयोग बिटिया की पढ़ाई या अन्य कार्यों में किया जा सकता है। आप इस योजना में जमा की गई संपूर्ण राशि को तभी निकाल सकते हैं जब बिटिया की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी। वहीं इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको पूरे 21 वर्ष तक इस योजना में पैसा नहीं जमा करना है। जब आप खाता खुलवा लेंगे उसके बाद 15 वर्ष तक ही पैसे जमा करने होंगे।
वहीं बेटी को 21 वर्ष की उम्र पूरी होने तक ब्याज भी मिलता रहेगा। बताते चलें कि सरकार इस पर अभी 7.6 प्रतिशत ब्याज दे रही है। जब बिटिया की उम्र 21 वर्ष हो जाए तब आप ये पैसे निकाल सकते हैं। इस योजना के माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं।