जानिए कैसी होगी ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया Complete ? Archives - UP Police Results Result Recruitment and Schemes Portal Tue, 19 Dec 2023 03:29:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.uppoliceresults.co.in/wp-content/uploads/2022/07/cropped-UPR-4-32x32.png जानिए कैसी होगी ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया Complete ? Archives - UP Police Results 32 32 EPF KYC Online Update 2023 : इसके बगैर नहीं निकलेगा पीएफ का पैसा ! अपडेट करने का पूरा ऑनलाइन Process…! https://www.uppoliceresults.co.in/epf-kyc-online-update-2023/ Tue, 19 Dec 2023 03:29:08 +0000 https://www.uppoliceresults.co.in/?p=27635 EPF KYC Online Update 2023 :- चुकीं ऑनलाइन Pension Claim करने के लिए enomination का प्रोसेस ज़रूरी हैं. Enomination होने पर Account Holder की मृत्यु के वक्त नॉमिनी ऑनलाइन क्लेम कर सकता है. चुकी Nomination के लिए कोई भी खाताधारक से परिवार के सदस्यों को नहीं नॉमिनेट करेगा. ऐसे में ... Read more

The post EPF KYC Online Update 2023 : इसके बगैर नहीं निकलेगा पीएफ का पैसा ! अपडेट करने का पूरा ऑनलाइन Process…! appeared first on UP Police Results.

]]>
EPF KYC Online Update 2023 :- चुकीं ऑनलाइन Pension Claim करने के लिए enomination का प्रोसेस ज़रूरी हैं. Enomination होने पर Account Holder की मृत्यु के वक्त नॉमिनी ऑनलाइन क्लेम कर सकता है. चुकी Nomination के लिए कोई भी खाताधारक से परिवार के सदस्यों को नहीं नॉमिनेट करेगा. ऐसे में यह अपने आप में एक दिलचस्प बात है.

क्योंकि पहले नॉमिनी बदलने के प्रक्रिया को थोड़ा लंबा और पेचीदा समझा जाता था लेकिन अब EPFO के UAN पोर्टल पर जाकर सब्सक्राइबर्स नॉमिनी का नाम आसानी से बदल सकते हैं. तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में फटाफट बता दे..!

EPF KYC Online Update 2023

EPF KYC Online Update 2023

Employees Provident Fund account holders के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना अपने आप में एक सदाबहार मौका है. क्योंकि नॉमिनेशंस के जरिए Subscriber के असमय निधन पर नॉमिनी को यह फंड आसानी से ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसलिए आवश्यक है, कि अकाउंट फोल्डर अपने नॉमिनी डीटेल्स को अप टू डेट रखें. तो चलिए इसी संबंध में आपके साथ जानकारी साझा कर ली जाए.Read More :
Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

जानिए क्या है ई नॉमिनेशन के संबंध में नया नियम ?

ईपीएफओ के नए नियम के मुताबिक की नॉमिनेशंस के लिए कोई भी प्रोविडेंट फंड खाताधारक सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही नॉमिनेट कर सकता है हालांकि अगर व्यक्ति का परिवार नहीं है तो उसे संबंध में किसी दूसरे व्यक्ति को भी नॉमिनेट करने की उसे समूची आजादी है.

लेकिन परिवार होने की स्थिति में किसी दूसरे को नॉमिनी बनाने पर नॉमिनेशन प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएगा. इन नॉमिनेशन के लिए आपको आधार नंबर एड्रेस जन्म तिथि मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और नॉमिनी के स्कैन की हुई फोटो पोर्टल पर अपडेट करनी होगी.Read More :- EPFO: अब आप भी घर बैठे जान सकेंगे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानिए पूरा तरीका।

जानिए कैसी होगी ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया Complete ?

EPFO ke member service portal पर अपने अकाउंट में लॉगिन कर सदस्य में नॉमिनेशन की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.Enomination के लिए जरूरी है, कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट हो. इसके अलावा मेंबर सर्विस पोर्टल पर अपना फोटो जरूर register करवा लें.तथा आपका UAN Number आधार से लिंक होना भी जरूरी है. चुकीं आधार से लिंक होते ही OTP के जरिए अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा.

नॉमिनी बदलने के प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आधार एप से लिंक करवाना पड़ेगा.इसी के साथ आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी अपडेट होने चाहिए.यह भी ध्यान देना जरूरी है कि जो मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक है. वह चालू भी हो. ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रक्रिया में आपको OTP के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का हिस्सा बनना पड़ेगा.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

_जिसकी जानकारी हम आपको अगली स्लाइड में दे रहे हैं_

  • आवेदक सबसे पहले epfindia.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • अब ‘सर्विस’ टैब में, ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘फॉर इम्पलॉइज’ टैब पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपने UAN के साथ लॉग इन करें.
  • अब Manage Tab में, ‘ई-नॉमिनेशन’ चुनें.
  • फिर Permanent or Current Address को Save करें.
  • अपने फैमिली डिक्लेरेशन को बदलने के लिए यश को सेलेक्ट करें.
  • अब Nominee की जानकारी दर्ज करें और सब वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद Esign वाले आइकन पर क्लिक करके प्रोसीड करें.
  • अब जैसे ही आप Aadhar Number को इंटर करेंगे. आपके Registered mobile number पर एक ओटीपी आ जाएगा.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपका नॉमिनेशन ऑटोमेटिक तरीके से अपडेट हो जाएगा.Read More
    :-
    Atal Pension scheme: सरकार की इस योजना से आप भी पा सकते हैं ₹5000 तक की हर महीने पेंशन, जानिए कैसे पा सकते है लाभ

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने GATE 2024 Notification Out के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !

The post EPF KYC Online Update 2023 : इसके बगैर नहीं निकलेगा पीएफ का पैसा ! अपडेट करने का पूरा ऑनलाइन Process…! appeared first on UP Police Results.

]]>