UAE Driving License Update 2023 : चुटकियों में डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस ! [Download Now]

UAE Driving License Update 2023 :- क्या आप भी संयुक्त अरब अमीरात के प्रवासी हैं और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परेशान है. तो आपको जरूर जानना चाहिए कि यह बेहद ही आसान प्रक्रिया का हिस्सा होती है. निश्चित तौर पर Emiratis को हरेक 10 साल पर driving licence रिन्यू कराने की जरूरत होती है.वहीं अगर बात प्रवासियों की की जाए तो ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल का काम प्रत्येक 5 साल पर कराना होता है.

इसके लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संगठन में आंखों की जांच करानी पड़ती है. RTA website या app की तरफ से आपको जानकारी भरनी होगी तथा. Eye Test और Delivery Free में आवेदक को Dh400 लगता है. अगर आपने अपने सभी कागजात व्यवस्थित कर लिए हैं. तो इस प्रक्रिया में दुबई में केवल आपको 3 से 5 मिनट ही लगेंगे. तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए.

इन परिस्थितियों में रिन्यू नहीं होता है DL

UAE Driving License Update 2023

की कुछ ऐसे भी नियम है जिनके पालन न होने पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जाते हैं जैसे कि रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी यानि RTA की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई यूएई में विजिट वीजा पर है तो अपने डॉक्यूमेंट को renew नहीं करा सकता है.निश्चित तौर पर लाइसेंस रिन्यूअल के लिए Valid Residency का होना भी जरूरी है. RTA के अनुसार दूसरे अमीरात में जारी किए गए लाइसेंस दुबई में Renew कतई नहीं होंगे. क्योंकि 10 साल या इससे पहले Licence Expire हुआ था. ऐसे में विभिन्न शुल्क और ड्राइविंग टेस्ट के बाद Licence Renew कराया जा सकता है.Read More :- EPFO Date of Exit : 2023 में अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

2023 में परिवहन मंत्रालय ने जारी की Draft List !

सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए मान्य डॉक्युमेंट्स की ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें नाम पता उमर को इत्यादि को सत्यापित करने के लिए 30 ID शामिल है.इन दस्तावेजों में से किसी एक के प्रूफ के जरिए लाइसेंस लिया जा सकता है.ऐसे में मंत्रालय ने राज्यों समेत सभी स्टेकहोल्डर से 10 में तक सुझाव देने को कहा है.

MoRTH का मानना है कि इससे लोगों को आसानी होगी.इस डॉक्यूमेंट में ट्रांसजेंडर के लिए सरकार के द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी कहीं ना कहीं मान्य होगा.इस नियम से लोगों को अपने आयु पता नागरिकता आदि साबित करने में भी कई विकल्प मिल सकेंगे.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्रालय की ओर से 24 अप्रैल को एक नया सर्कुलर जारी किया गया.जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि नागरिकों की सुविधा के लिए मंत्रालय एक प्रस्ताव पर कई अर्थ से कम कर रहा है. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए प्रूफ आफ प्रूफ आफ आईडी एड्रेस प्रूफ और प्रूफ आफ Age तथा डेट ऑफ बर्थ के लिए सबमिट किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स का दायरा बढ़ा दिया जाएगा. इन डॉक्यूमेंट की लिस्ट उसे डॉक्यूमेंट से ली गई है जो UIDAI Aadhar Update कराने के लिए मांगता है.Read More :- Pension scheme: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला पेंशन योजना में 15,000 वेतन सीमा को किया रद्द

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने UAE Driving License Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !