UGC NET Answer Key 2023 : फटाफट चेक करें रिलीज की तारीख,ऐसे करें Response Sheet Download,पढ़िए खबर…!

UGC NET Answer Key 2023 :- पिछले महीने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन NTA की सानिध्य में 13 जून से लेकर 22 जून तक किया गया था.उम्मीद है,कि कुछ दिनों के भीतर NTA (National Testing Agency) की ओर से आंसर की जारी किया जा सकता है.ऐसे नहीं उम्मीदवार चाहे तो उत्तर कुंजी के द्वारा प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है.तो तय तिथि के अंतर्गत उस पर शिकायत (Observation) दर्ज करा सकते हैं.ऐसे में अगर आप भी UGC NET Answer Key 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं.तो फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

UGC NET Answer Key 2023: Highlights

UGC NET Answer Key 2023
OrganizationNTA
Exam NameUGC-NET 2023
StatusTo be Released
UGC-NET 2023 Answer Key DateJuly 2023
UGC net exam date13th June to 22 June
UGC NET Result DateJuly
-ve MarkingNo
Official Websitewww.ugcnet.nta.nic.in

UGC NET Answer Key : प्रोविजनल आंसर की ऐसे करें फटाफट डाउनलोड !

  • अगर आप भी घर बैठे UGC NET Provisional Answer Key 2023 को घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फटाफट फॉलो करें.
  • आवेदक सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें.
  • तत्पश्चात होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट आंसर की 2023 की लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब लॉगइन डीटेल्स दर्ज करें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगा।
  • अब Answer Key को चेक करें और 📃 को डाउनलोड कर ले.
  • आगे की आवश्यकता के अनुसार इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित जरूर रख ले.Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

Observation Window का भरपूर उठाया फायदा !

प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही ऑब्जर्वेशन विंडो को ओपन कर दिया जाएगा. ऐसे में NTA की ओर से आपत्तियां उठाने के लिए 2 से 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है,लेकिन याद रहे आपत्तियां उठाए जाने वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को फीस के रूप में आवश्यक राशि का भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा.एक बार ऑब्जर्वेशन विंडो बंद होने के बाद रिजल्ट और फाइनल Answer Key को जारी किया जाएगा.अधिक जानकारी के लिए आप भी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.Read More :- PM Kisan Samman Nidhi OTP Update : अभी नहीं मिली 12वीं किस्त, एक OTP से करें अपना Beneficiary Update

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने UGC NET Answer Key 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !