14th Installment में ₹6000 के बदले 10,000 रुपये देगी सरकार : PM – Kisan Scheme Payment

PM – Kisan Scheme Payment :- क्या आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं? तो आपको हमारी आज की खबर जरूर करनी चाहिए.मीडिया के हवाले से मिली खबरों के अनुसार किसानों के लिए New Update जारी किया गया है.जिसके तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि को 6000 से बढ़ाकर ₹10000 करने का अंतिम निर्णय लिया गया है.

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको PM – Kisan Scheme Payment के बारे में बताएंगे ही. इसी के साथ यह भी बताएंगे कि सभी किसानों को अपना अपना बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए अपने पास कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज पहले से सुरक्षित रखने होंगे.

तथा आर्टिकल के अंत में हम आपको PM Kisan Yojana से संबंधित कुछ Quick Links भी प्रोवाइड करेंगे.ताकि आप इसी प्रकार के लेटेस्ट आर्टिकल को सबसे पहले पढ़ सके.

14th Installment में ₹6000 के बदले 10,000 रुपये देगी सरकार

PM – Kisan Scheme Payment

अगर आप भी PM KISAN YOJANA Payment 10,000 रुपए वाला Status Online Check कैसे करें इसी उधेड़बुन में है.तो आपको बताना चाहेंगे कि मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत सालाना मिलने वाली आर्थिक आमदनी को 6000 से बढ़ाकर ₹10000 करने का मानसिक विचार कर रही है.ऐसे में अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन PM Kisan Status की जांच कर सकते हैं.साथ ही साथ 14वी किस्त का आवंटन कब होगा.Read More :- EPFO Extend Deadline : 26 जून से पहले कर ले यह काम,वरना नहीं मिलेगी पेंशन..!

PM KISAN Beneficiary Status : ऐसे करें जांच !

  • PM KISAN 14th Installment Payment के लिए आवेदक बंधुओं को सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • अब Home Page पर आने के बाद आपको FARMERS CORNER  का सेक्शन मिलेगा.
  • इसी Section मे आपको Beneficiary Status का विकल्प मिलेगा.जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • अब क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा.
  • अब इस नए खुले पेज पर आपको अपना Registration Number Or Registered Mobile Number को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको OTP Validation करना हैं औऱ Get Data  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके क्लिक करने के बाद आपके सामने  आपका Payment Status खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • इस प्रकार आप भी किसान आसानी से अपना – अपना  13वीं किस्त का पेमेंट स्टेट्स  चेक कर सकते है,और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है आदि.Read More :- EPFO Cyber Fraud News : 6 Crore से ज्यादा देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ! Hyper ALERT…!

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूं,जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में PM – Kisan Scheme Payment के बारे में बताई है.उससे आपके मन में PM KISAN Latest News से संबंधित सभी अपडेटेड जानकारी मिल गईं होगी.अगर फिर भी आपको कहीं कुछ समझ नही आया हो.तो आप कमेंट में बता सकते है,और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले.ताकि उनको भी PM KISAN 14th Installment के बारे में कोई कंफ्यूजन ना बचे.