7th CPC Today News : पैसा ही पैसा ! साल 2023 में कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, पढ़िए खबर !

7th CPC Today News :– हाल ही में सरकार ने तीन बड़े फैसले लिए हैं! जिसके बाद साल 2023 में उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी के आसार हैं. साथ ही साथ कई तोहफे उन्हें मिलने का इंतजार है. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का तोहफा तो साल की शुरुआत में ही उन्हें मिल जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2023 तक सभी कर्मचारियों को डीए 44 प्रतिशत तक हो जाएगा। क्या हैं पूरा माजरा विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें !

7th CPC Today News

7th CPC Today News
7th CPC Today News

देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! सरकार महंगाई भत्ते (DA HIKE 2023) में एक बार फिर से इजाफा करने का प्लान बना रही है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से इस बारे में जानकारी मिली है। साल 2023 की शुरुआत यानी नए साल पर ही कर्मचारियों को बंपर तोहफा मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2023 तक सभी कर्मचारियों को डीए 44 फीसदी तक हो जाएगा। अगर वर्तमान की बात की जाए तो कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी तक ही पहुंचा है। ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे है कि साल 2023 के शुरूआत से ही डीए में 44 फीसदी इजाफा होने पर विचार होने लगेगा।7th CPC DA Hike Table : केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी! DA बढ़ने से खाते में आई मोटी रकम; देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

महंगाई भत्ता में 4% फीसद बढने के आसार लग रहें हैं !

हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होगा. जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान मार्च के आसपास हो जाएगा.अभी तक महंगाई के आंकड़े देखकर लग रहा है कि अगले साल भी 4 फीसदी DA Hike हो सकती है. हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के AICPI इंडेक्स नंबर्स आने हैं. इन 3 महीने में अगर इंडेक्स लगातार तेजी से बढ़ता रहा है तो 4 फीसदी पक्का है. अगर अभी भी इंडेक्स पर ब्रेक लग जाता है या फिर नीचे गिरता है तो इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी भी संभव है.7th CPC Update 2022 : नया तोहफा ! ये रहा 5 महत्वपूर्ण बात,याद रखने योग्य !

एक बार फिर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी (approx-8000 रुपए)  के आसार ?

केंद्रीय कर्मचारियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा मिलने के आसार हैं.महंगाई भत्ता (Dearness allowance), HRA, TA, प्रोमोशन के बाद फिटमेंट फैक्टर पर भी अगले साल बात बन सकती हैं.सूत्रों की मानें तो सरकार सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी में 8000 रुपए बढ़ाने पर विचार कर सकती है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर सरकार कर्मचारियों के बेस को स्ट्रॉन्ग बना सकती है.फिलहाल, 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के तौर पर 18000 रुपए मिलते हैं.7th CPC Special Allowance 2022 : मुनाफा ही मुनाफा ! 30,000 रुपए मुफ्त में देगी सरकार, यह होंगे नियम

Note :- सूत्रों की मानें तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को अगले साल बढ़ाया जा सकता है.इस समय की स्थितियों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है,कि जनवरी में भी सरकार डीए में बंपर इजाफा करने वाली है।

लेबर मिनिस्ट्री ने भी जारी किए आंकड़े !

लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने AICPI के आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर में ये आंकड़ा 131.2 पर रहा है। जून के मुकाबले सितंबर 2022 तक AICPI इंडेक्स में कुल 2.1 फीसदी की तेजी आई है। पिछले महीने अगस्त की तुलना में देखें तो 1.1 फीसदी का उछाल रहा है। मीडिया सूत्रों की मानें तो 7th Pay Commission के तहत मोदी सरकार (Modi Government) साल 2024 से पहले इसे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू कर सकती है. केंद्र सरकार के कानून मंत्रालय से पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर राय मांगी थी. इसमें पूछा गया था कि कौन से डिपार्टमेंट में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू की जा सकती है.7th Pay Commission Latest Update: अब सरकार ने DR पर दी सफाई, पेंशनर्स को बताया कैलकुलेशन का सही तरीका