7th Pay Matrix Calculation : ये रहा जबरदस्त तरीका सैलरी की बढ़ोतरी को नापने का, समझें क्या हैं – Pay Matrix..!

7th Pay Matrix Calculation :- कर्मचारियों की सैलरी में पेमेट्रिक्स की भूमिका अहम होती है ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप अपने सैलरी का कैलकुलेशन कैसे करेंगे. कर्मचारियों की सैलरी की बात जब भी जुबां पर आती है. तो Pay Matrix का नाम ऑटोमेटिक पीछे-पीछे चला आता है. बहुत संभव है कि आपने बारीकियों पर ध्यान न दिया हो. तो चलिए जानते हैं. कि आप अपने Salary को कैसे Calculate कर सकते हैं.

7th Pay Matrix Calculation

7th Pay Matrix Calculation

केंद्रीय कर्मचारी अपने सैलरी को बड़ी आसानी से घर बैठे कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके मद्देनजर विभाग के हिसाब से सातवें वेतन आयोग को ध्यान में रखते हुए पेमेट्रिक्स का एक ढांचा तैयार किया गया है. अगर आपको याद हो तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 1 जनवरी 2016 को सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद जबरदस्त तौर पर बैठी है. ऐसे में नया वेतनमान आने के ठीक बाद ग्रॉस सैलरी में 14% का इजाफा देखने को मिला. बाद में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता देना शुरू किया. जिससे सैलरी में J Curve देखने को मिला.Read More :- <strong>PM Kisan Status 2022 : 12 करोड़ किसानो के लिए खुशखबरी ! आ गया 13वी किस्त पर अपडेट, जानिए सच !</strong>

Pay Matrix Effect on Salary Slab

P Matrix एक सिंपल सैलेरी स्ट्रक्चर होता है. जो केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक सैलरी से लेकर बढ़ोतरी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है. इसके तहत भिन्न-भिन्न पर लेबल बनाए गए हैं. जिससे Salary Calculate करना आसान हो जाए.

जानिए Pay Matrix Table होता क्या है?

  • पे मैट्रिक्स टेबल एक चार्ट के फार्म में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को दिखाने का एक statistical नमूना है.इसपर pay level के हिसाब से सैलरी को डिवाइड किया गया है.
  • ऐसे में कर्मचारी Pay Matrix का यूज़ करते हुए अपने Level और सैलरी के बढ़ोतरी की गणना कर पाएंगे.
  • Seventh Pay Commission के अनुसार Pay Level की न्यूनतम सीमा ₹18000 है. यानि कि इससे कम किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं होनी चाहिए.Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

#ProTip :- याद रहे सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी का कैलकुलेशन कुल बेसिक सैलरी + DA + HRA + ट्रेवेल अकाउंस + अन्य भत्ता को जोड़कर कुल मंथली सैलरी की जाती है.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 7th Pay Matrix Calculation के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !