8th Pay Commission Latest : मोदी जी के बदले तेवर ! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग लाएगी सरकार..

8th Pay Commission Latest :– अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और आपके परिवार में कोई केंद्र सरकार की किसी विभाग में नौकरी करता है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है.जी हां दोस्तों पहले यह चर्चा थी कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग के बाद किसी आयोग का गठन नहीं करेगा लेकिन अब सरकार का मूड बदलने की खबर सुर्खियों में और मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मोदी सरकार कर्मचारियों पर मेहरबान होने का यह नया पैंतरा आजमाना चाहती है.

चर्चा मात्र इतनी नहीं है,कि 8वे वेतन आयोग के संदर्भ में फाइलें तैयार की जा रही है या नहीं.उम्मीद है अगले साल केंद्र में बैठी मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान का सौगात पेश कर सकती है.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

8th Pay Commission Latest

8th Pay Commission Latest

फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुकीं साल 2024 आम चुनाव होने हैं.ऐसे में 8वीं वेतन आयोग के भक्ति कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.मीडिया के हवाले से मिली खबरों के अनुसार आखिरकार नए वेतन आयोग में किस बात को जोड़ा जाएगा और किस बात को नहीं इस पर फैसला करना वर्तमान में जल्दबाजी होगी.

क्योंकि इसकी समूची जिम्मेदारी पे कमीशन के अध्यक्ष के पास होती है.साल 2024 में आम चुनाव से ठीक पहले New Pay Commission के अध्यक्ष का भी ऐलान हो सकता है.जिसकी देखरेख में कमेटी का गठन किया जाए और बाद में किस फार्मूले के आधार पर सैलरी में इजाफा होगा.इस बात पर भी मुहर लग सके.Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

सैलरी में आएगा बंपर उछाल – 8th CPC Salary Increment

दरअसल सातवें वेतन आयोग के मुकाबले 8th Pay Commission में कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. साथ ही साथ कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है.कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर अपने आप बढ़कर 3.68 गुना हो जाएगा.फार्मूला चाहे जो भी हो पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 44.44% की वृद्धि होनी तो तय ही है.तो ये रही हमारी तरफ से आपके लिए कर्मचारियों के संबंध में खुशखबरी जो आपको मजे में ला सकती है.Read More :- EPFO e-passbook Facility 2023 : अब बिना इंटरनेट के भी ✅ कर सकते हैं..अपना पीएफ बैलेंस, ये रहा बेहद आसान तरीका….!

7th Pay Commission के बारे में कुछ काम की बातें !

  • चुकीं 7वां वेतन आयोग, जनवरी 2016 में लागू किया गया था।
  • Initially कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। नए भर्ती कैटेगरी 1 अधिकारी के लिए न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह है.(8th Pay Commission Modi government’s new decision regarding)
  •  7वां वेतन आयोग Apex Scale के लिए कर्मचारियों के लिए अधिकतम वेतन को बढ़ाकर 2.25 लाख प्रति महीने व कैबिनेट सेक्रेटरी और इसी स्तर पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति माह है.
  • आठवें वेतन आयोग में अस्पताल में भर्ती सभी कर्मचारियों को वेतन और भत्ता देने की सिफारिश की गई है.Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

Note :- याद रहे,7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी का स्टेटस, ग्रेड वेतन के आधार पर नहीं बल्कि नए वेतन मैट्रिक्स में लेवल के आधार पर तय किया जाता है.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 8th Pay Commission Latest के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !