EPFO e-passbook Facility 2023 : अब बिना इंटरनेट के भी ✅ कर सकते हैं..अपना पीएफ बैलेंस, ये रहा बेहद आसान तरीका….!

EPFO e-passbook Facility 2023 :- क्या आप भी उन लोगों की कतार में शामिल है…जो अपने पीएफ अमाउंट वाला बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं…?…तो अब फिकर नॉट…क्योंकि अगर आपका भी पीएफ अकाउंट में खाता है..और आपके पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है..

तो आप बिना किसी इंटरनेट की मदद ले अपने PF बैलेंस की जांच घर बैठे कर सकते हैं…जाहिर तौर पर ईपीएफ मेंबर्स कई दिनों से अपनी e-passbook की बैलेंस के जांच हेतु ई पासबुक पेज पर क्लिक तो कर रहे हैं…लेकिन उनकी स्क्रीन पर 404 एरर आ जा रहा है.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

EPFO e-passbook Facility 2023

EPFO e-passbook Facility 2023

पिछले कुछ समय से बहुत से लोगों ने अपने पीएफ अकाउंट के पासबुक को चेक करने के संबंध में कई प्रकार की समस्याएं झेली है..लेकिन इन सबके बावजूद वे अपना पीएफ अकाउंट चेक नहीं कर पा रहे…ऐसे में अगर आप भी परेशानी का सामना कर रहे हैं..तो आपके लिए बेहद आसान तरीका है..जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के पीएफ का बैलेंस इजीली चेक कर सकते हैं….

आपको बता दें कि पीएफ बैलेंस की जांच विदाउट इंटरनेट तभी हो सकती है…जब आपने अपने अकाउंट का ईकेवाईसी डॉक्यूमेंटेशन पूरा किया हो…इसी के साथ बैलेंस की जांच करने के लिए pf खाते का यूएएन नंबर भी आपके पास मौजूद होना चाहिए…इन दोनों चीजों के अभाव में आप बैलेंस की जांच नहीं कर पाएंगे…तो चलिए जानते हैं…कि विदाउट इंटरनेट कैसे की जाए पीएफ बैलेंस की जांच…?….Read More :- EPFO Higher Pension Option : 2023 में कर्मचारियों को ऑप्शन चुनने में आ रही दिक्कत..जानिए क्या है सर्कुलर में खास…!

3 बेहद ख़ास तरीकों से आप भी कर सकते हैं पीएफ बैलेंस की जांच !

SMS के ज़रिए :-  चुकी यूएएन सक्रिय यूजर्स अपने सबसे हाल के पीएफ योगदान और ईपीएफओ के पास उपलब्ध शेष राशि के बारे में एक रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से 77382 9999 पर SMS भेज कर समुचित जानकारी पता लगा सकते हैं…!

Missed Call के ज़रिए :– चुकी किसी सदस्य के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डबल 9604 0425 मिस्ड कॉल करने से कर्मचारी बंधु अपने ईपीएफओ खाते की जानकारी देखने की अनुमति प्राप्त कर पाएंगे…उन्होंने यूएएन वेबसाइट पर रजिस्टर किया है…!

EPFO पोर्टल के ज़रिए :- ऐसे में अगर आप सभी सदस्य की सेवा साइट पर अपने यूएन नंबर और पासवर्ड के साथ ईपीएफओ साइट लाइक india.gov.in पर लॉगिन करके स्टेटमेंट का वेरिफिकेशन कर पाएंगे…

UMANG App के ज़रिए :- अब तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए उमंग प्लेटफार्म पर epfo एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं….Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : PF का पैसा क्लेम करने के लिए क्या है,ज़रूरी नियम…कब आएगा पैसा…?

कंपनी और कर्मचारी दोनों देते हैं भरपूर योगदान !

चुकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत इपीएफ अकाउंट खोला जाता है…ऐसे में अकाउंट ओपन होने के ठीक बाद हर महीने कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है…आपको बता दें कि यह योगदान समान होता है.. जो कि कर्मचारियों के लिए यह रिटायरमेंट सेविंग स्कीम की तरह से है…क्योंकि इस पर सरकार की ओर से ब्याज भी अदा की जाती है। Read More :- EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO e-passbook Facility 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- EPFO Latest Update 2023 : ईपीएफओ के पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए करें अप्लाई ! जानिए आवेदन करने का तरीका….