SBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ! 5000 पदों के लिए आवदेन शुरू, ऐसे करें अप्लाई !

SBI Recruitment 2022 :- हेलो दोस्तों ! अबकी बार SBI सरकारी बाबू बनने का सपना साकार करने जा रहा हैं। उसके लिए अधिसूचना जारी कर जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक आ गई है. कुल 5008 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाने हैं.ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक आ गई है. उम्मीदवार पदों के लिए 27 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द पदों कि लिए अप्लाई करें।

SBI Recruitment 2022

SBI Recruitment 2022
SBI Recruitment 2022

Sbi clerk vacancy 2022 :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, SBI में नौकरी का सुनहरा मौक़ा है.SBI ने अधिसूचना जारी कर जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.बता दें कि कुल 5008 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाने हैं. जिन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा. हांलाकि SC,ST, PWDB वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क नहीं देना होगा. आईए जानें कि क्लर्क के पोजीशन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?SBI Cashback Credit Card: SBI ने किया धमाल, जारी अपना कैशबैक वाला क्रेडिट कार्ड, ऐसे कमाए 6 हजार रुपए !

SBI Clerk के लिए इन उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं! (SBI Recruitment 2022)

एसबीआई क्लर्क के लिए योग्यता :- स्टेट बैंक में क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल (जेनरल कैटेगरी के लिए) होनी चाहिए.

अब जानिए आरक्षित वर्ग के लिए मैक्सिमम एज लिमिट इस प्रकार है :-

एससी/ एसटीअधिकतम उम्र सीमा 33 साल होगी.  
ओबीसी3 साल की छूट  
दिव्यांग (सामान्य और EWS)10 साल की छूट  
दिव्यांग (Sc, ST)15 साल की छूट  
दिव्यांग (OBC)13 साल की छूट
डिफेंस पर्सनरक्षा में सेवा के साल + 3 साल (दिव्यांग डिफेंस कर्मियों के लिए 8 साल)
  विधवा, तलाकशुदा   7 साल की छूट    

जानिए किस राज्य में SBI Clerk की कितनी भर्ती निकली हैं?

  • अंडमान निकोबार- 10
  • सिक्किम- 26
  • ओडिशा- 170
  • जम्मू कश्मीर- 35
  • हरियाणा- 5
  • हिमाचल प्रदेश- 55
  • पंजाब- 130
  • तमिलनाडु- 355
  • पुडुचेरी- 7
  • दिल्ली- 32
  • उत्तराखंड- 120
  • तेलंगाना- 225
  • राजस्थान- 284
  • केरल- 270
  • लक्षद्वीप- 3
  • उत्तर प्रदेश- 631
  • महाराष्ट्र- 747
  • गोवा- 50
  • असम- 258
  • अरुणाचल प्रदेश- 15
  • मणिपुर- 28
  • मेघालय- 23
  • मिजोरम- 10
  • नगालैंड- 15
  • त्रिपुरा- 10
  • गुजरात- 353
  • दमन दीव- 4
  • कर्नाटक- 316
  • मध्यप्रदेश- 389
  • छत्तीसगढ़- 92
  • पश्चिम बंगाल- 340Bank New Rule 2022:- बड़ी ख़बर ! SBI के अलावा इन प्राइवेट बैंकों में हो रहा बड़ा बदलाव,जान लें डिटेल

आईए जानें SBI Clerk के लिए शैक्षिक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया !

How Can I Crack SBI Paper thru Self Study :- अगर आप भी घर बैठे इस एग्जान की तैयारी करना चाहते हैं तो कुछ किताबों की मदद से आसानी से कर सकते हैं। क्लर्क पदों के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाता हैं!SBI Kisan Credit Card 2022:बिना गारंटी के मिलेगा 3.5 लाख तक का लोन, जल्दी लोन के साथ मिलेंगे कई और फायदे

SBI Clerk के लिए ऐसे Apply करें !

एसबीआई क्लर्क 2022 नोटिफिकेशन कब आएगा :- आएगा नहीं आ गया दोस्तो ! आप एसबीआई करियर की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर क्लर्क जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन 7 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं. जेनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये है. अन्य सभी के लिए यह फ्री है. अगर अप्लाई करने में कोई दिक्कत आए तो आप State Bank of India से 022-22820427 पर दिन के 11 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.SBI : घर बैठकर आसानी से जनरेट करें SBI का डेबिट कार्ड पिन, करें ये काम

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि SBI Recruitment 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !