Agri Business Idea 2022 : खेतिहर किसानों के लिए खुशखबरी ! बिहार सरकार दे रही है 10,00000 रुपए, ये रहा अप्लाई करने का तरीका !

Agri Business Idea 2022 :- हाल ही में बिहार सरकार ने अधिकारिक घोषणा कर किसानों के प्रति अपनी ममता को जाहिर किया है। एकीकृत बागवानी मिशन योजना को धार देने के लिए बिहार कृषि विभाग ने मशरूम मशरूम स्पावन और मशरूम कंपोस्ट उत्पादन यूनिट के लिए 2000000 रुपए की लागत रखी है, जिस पर लाभार्थी को 50% सब्सिडी यानी ₹1000000 की मदद की जाएगी। आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं ? कि आपकी जिंदगी भी बेहतरीन हो सके. ये सब जानने समझने के लिए पोस्ट को अंत तक आराम से पढ़े साथ ही फैमिली फ्रेंड के साथ तुरंत साझा करें।

Agri Business Idea 2022

आज के दौर में बिहार मशरूम फार्मिंग का सबसे बड़ा हब बन चुका है बिहार की महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मशरूम की खेती का खासमखास योगदान है। आए दिन मशरूम की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर किसानों को प्रोत्साहित करने का मौका नहीं चूकती है। इन दिनों बिहार सरकार ने मशरूम की यूनिट लगाने के लिए ₹1000000 के अनुदान राशि की पेशकश की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसानों का कितना बड़ा तबका इस सब्सिडी का लाभ ले करअपना Per Capita Income बढ़ा पाता हैं, और वैश्विक छबि में अपनी जगह बना पाता हैं!Bihar Skill Development Mission BSDM: Online Registration, Certificate

 10 लाख रुपए दे रही है बिहार सरकार

MIDH यानि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत बिहार कृषि विभाग  मशरूम उत्पादन के लिए 20 लाख रुपये की लागत निर्धारित की है. बता दें कि इस योजना में आवेदन करने पर लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसके अलावा उनको अपनी जेब से 10 लाख रुपये के खर्च को कम करने के लिए सहकारी बैंक ये लोन भी से सकते हैं. आवेदक अधिक जानकारी के लिए बिहार कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल Agriculture Department (bihar.gov.in) पर विजिट करें. अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें।e SHRAM Portal UAN Card Online Registration NDUW CSC Login 2021 Odisha, UP,Nagaland,MP all States @eshram.gov.in

यहां मिलेगी खेती के लिए ट्रेनिंग !

इस योजना के लिए कैसे करें आवेदन :- आवेदक बिहार सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आवेदन करें।

जहां आज के दौर में कई निजी कंपनियां कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानों का रुझान इस तकनीक की ओर करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक मशरूम फार्मिंग की ट्रेनिंग लेकर सही तरह से मशरूम की खेती की जाए तो 10 किलोग्राम तक मशरूम का प्रोडक्शन ले सकते हैं। यह बाजार में 200 रुपए किलो बिकता है। बिना ट्रेनिंग के सफल तरीके से खेती करना संभव नहीं है, ये भी सच बात है।Bihar Student Credit card scheme 2021

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Agri Business Idea 2022 के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस पूरा करें ये छोटा सा काम !