Bank New Rule 2022 : आखिर क्यों बदल गए बैंक के नियम ? पढ़िए खबर !

Bank New Rule 2022 :– आजकल सरकार के इरादे कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं। जबसे ऑनलाइन फ्रॉड का मामला देश में बढ़ने लगा है तभी से फर्जी कागजातों पर मोबाइल सिम लेकर उसका प्रयोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह सिम कार्ड आसानी से उपलब्‍ध हो जाते है, जिसकी मदद से बैंक खाता बेहद आसानी से खुल जाता हैं ! चलिए विस्तार में चर्चा करता है !

Bank New Rule 2022

Bank New Rule 2022
Bank New Rule 2022

bank account rules change :- हाल ही में केंद्र सरकार ने नया सिम कार्ड (New Sim Card) जारी करने और नया बैंक खाता खुलवाने के नियमों में सख्ती करने जा रही है. इसके पीछे का वजह देश में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है. अगर सरकार के मनसूबे पर गौर फरमाएं तो मोबाइल सिम लेने वाले और बैंक खाता खुलवाने वाले व्‍यक्ति से संबंधित सभी जानकारियों की पूरी जांच-पड़ताल करने का है, ताकि किसी दूसरे व्‍यक्ति के कागजातों का इस्‍तेमाल इन इन दोनों कामों के लिए न हो सके !SBI Cashback Credit Card: SBI ने किया धमाल, जारी अपना कैशबैक वाला क्रेडिट कार्ड, ऐसे कमाए 6 हजार रुपए !

जानिए अब किन बातों का रखा जाएगा ध्यान ?

Rule for New Bank Account :– अब टेलीकॉम ऑपरेटर और बैंकों के लिए कस्‍टमर का फिजिकल वेरीफिकेशन करना अनिवार्य किया जा सकता है. अभी बैंक खाता खुलवाने और सिम लेने के लिए कोई भी आवदेन करता है, तो ऑनलाइन ई-केवाईसी (E-kyc) के जरिए आधार से डिटेल्स लेकर उसको सत्‍यापित किया जाता है.वहीं, कंपनियों का खाता भी सिर्फ Incorporation Certificate से खुल जाता है.मोबाइल सिम (Mobile SIM) लेने वाले और बैंक खाता खुलवाने वाले व्‍यक्ति से संबंधित सभी जानकारियों की पूरी जांच-पड़ताल की जाएगी,जिससे किसी दूसरे व्‍यक्ति के कागजातों का इस्‍तेमाल इन दोनों कामों के लिए न हो सके.SBI New Alert 2022 : सावधान ! जालसाजों ने अपनाया अकाउंट खाली करने का नया पैंतरा, जानिए बचने का उपाय

यह रहा बैंक का नया रूल केवाईसी को लेकर !

New SIM Card Rule :- टेलीकॉम ऑपरेटर और बैंकों को सरकार जल्द ही नए नियम लागू करने को कह सकती है.गृह मंत्रालय ने वित्त, और टेलीकॉम मंत्रालय के साथ इस मुद्दे पर रिव्यू मीटिंग भी की है.नया सिम कार्ड जारी करने और बैंक खाता खुलवाने प्रक्रिया में सरकार अब बदलाव करने की तैयारी में है. अब सरकार केवाईसी नियमों को सख्‍त करने पर विचार कर रही है. जिसके तहत सरकार कस्‍टमर के फिजिकल वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर सकती है. ऐसे में आधार वेरिफिकेशन से फिलहाल जो बैंक खाता खोलने और मोबाइल सिम लेने की सुविधा दी जा रही है, वह बंद हो सकती है. बहरहाल अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।SBI OFFER: एसबीआई की स्कीम मचा रही तहलका, तुरंत कमाएं 7 लाख रुपये से ज्यादा, जानिए जरूरी शर्तें

बैंक खाते फ्रॉड क्यों हों जाता हैं ?

RBI New Rule on Public Sector Bank :- रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में बैंक फ्रॉड के मामलों में फंसी रकम 41,000 करोड़ रुपये थी. चुकीं कुछ सालों से बैंकों में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. फर्जी कागजातों पर मोबाइल सिम लेकर उसका प्रयोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. सिम कार्ड आसानी से उपलब्‍ध हो जाते है, जिसकी मदद से बैंक खाता खुल जाने से ऐसा हो रहा है !SBI : गलती से भी ऐसे स्कैन न करें QR Code, SBI ने कहा आप हो सकते हैं कंगाल

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि Bank New Rule 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !