Cryptocurrency November Rate : आज क्रिप्टो मार्केट में दिखा जबरदस्त उछाल ! जानें बिटकॉइन, इथेरियम सहित अन्य के रेट !!

Cryptocurrency 16 November Rate :- आज के दिन मंगलवार को क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में जबरदस्त रूप से उछाल देखने को मिला। हालाकि वर्तमान में बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 26.3 लाख करोड़ रुपये का है। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की वैल्यू 4.86 फीसदी अधिक हुई है, जिसके बाद से यह 13,58,237 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे अलग इथेरियम में भी 6.30 फीसदी का उछाल देखा गया है। वर्तमान में इथेरियम 1,01,995 रुपये पर कारोबार कर रहा है। क्रिप्टो करेंसी के पूरे मार्केट कैप को समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें !

Cryptocurrency 16 November Rate

Cryptocurrency 16 November Rate

क्या आपको पता है ? फिलहाल ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 850.31 अरब डॉलर पर है। यानी इसमें कल से लेकर आज तक 0.82 फीसदी की तेजी देखी गई है. कल की भारी गिरावट के बाद आज क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी देखे जाने से क्रिप्टो निवेशकों का नुकसान कुछ कम हुआ है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार का मार्केट कैप $850,314,360,456 डॉलर का हो गया है.Crypto Currency Today Price : क्रिप्टो मार्केट में आया 1% का उछाल ! झट से चेक करें टॉप 10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव !!

इसका 24 घंटे का वॉल्यूम 72,855,708,169 डॉलर का रहा है. इसमें बिटकॉइन का 38.2 % हिस्सा है और इथेरियम का 18.3 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में लेटेस्ट कीमतों के हिसाब से देखें तो बिटकॉइन थोड़ी रिकवरी हासिल करने में सक्षम रहा है.Cryptocurrency 15 November Rate

अब आपको एक एक करके बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी में आए उछाल से अवगत करवाते हैं। जानें लेटेस्ट कीमत

बिटकॉइन के असल दाम

बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की वैल्यू 4.86 फीसदी अधिक हुई है, जिसके बाद यह 13,58,237 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 26.3 लाख करोड़ रुपये का है।

एथेरियम के बढ़ते दाम !

देखा जाए तो इथेरियम में भी 6.30 फीसदी का उछाल देखा गया है। वर्तमान में इथेरियम 1,01,995 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Dogecoin का क्या रहा हाल !

फिलहाल Dogecoin के रेट पे गौर करें तो ये 0.08696 डॉलर के रेट पर है और ये एक घंटे में 1.07 फीसदी टूट चुका है. एक दिन में इसमें 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई है. हालांकि 7 दिनों का ट्रेड देखें तो ये 15.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

XRP में कितनी आई बढ़त !

XRP के रेट अभी के समय में 0.382 डॉलर पर हैं और इसके एक घंटे के ट्रेड में इसमें 0.02 फीसदी की बढ़त आ चुकी है. वहीं एक दिन का ट्रेडिंग रेट 11.06 फीसदी की गिरावट दे चुका है.

SOLANA का कैसा रहा हाल

पिछले सप्ताह से सोलाना की कीमत में 48.79 फीसदी की गिरावट पिछले एक घंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी में 2.15 फीसदी की और एक दिन में 2.64 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. इसका 7 दिनों का ट्रेड निवेशकों को 17.28 फीसदी का नुकसान करा चुका है.Paytm Bank Agent: जानिए कैसे बन सकते हैं पेटीएम बैंक बीसी एजेंट, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Cryptocurrency 16 November Rate के बारे में और भी मालूम हैं,तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!SBI ATM Withdrawal Rules 2022 : सावधान! इस बदलाव के बाद अब झट से निकलेंगे एटीएम से पैसे…..!