EPF/EPS e-Nomination Update 2023 : EPF/EPS वाले हो जाएं सावधान ! नहीं तो अटकी समझो आपकी कमाई..!

EPF/EPS e-Nomination Update 2023 :- क्या आपको पता है,ऑनलाइन पेंशन क्लेम करने वालों के लिए e-nomination कराना हुआ अनिवार्य..दरअसल नॉमिनेशन होने पर ही खाता धारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी ऑनलाइन क्लेम कर सकेगा..बता दें कि इन्होंने नेशन के लिए कोई भी खाताधारक सिर्फ परिवार के सदस्यों को भी नॉमिनेट करने का अधिकार रखता है..इसलिए अनिवार्य हो जाता है,कि खाताधारक अपनी नॉमिनी की जानकारी को अपडेट रखें…

जिसके लिए e-nomination फाइल किया जाता है..आपको बता दें कि पहले नॉमिनी बदलने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया नियोक्ताओं के माध्यम से ही पूरी की जाती थी…लेकिन अब सब्सक्राइब ईपीएफओ की यूएएन पोर्टल पर जाकर नॉमिनी का नाम बदल सकते हैं.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…!

EPF/EPS e-Nomination Update 2023

EPF/EPS e-Nomination Update 2023

अब चुकी एम्पलाई प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया गया है..आपको बता दें कि नॉमिनेशन के जरिए सब्सक्राइब रस के असमय निधन पर नॉमिनी कोई फंड आसानी से मिल जाए.. इसके लिए जरूरी है,कि अकाउंट होल्डर अपनी नॉमिनी डिटेल को अप टू डेट रखें..

जिसके लिए ई नॉमिनेशन दाखिल किया जा सकता है..जहां पहले नॉमिनी बदलने का प्रोसेस थोड़ा लंबा था,और एंप्लॉय के जरिए ही प्रोसेस पूरा होता था,लेकिन आजकल ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल पर जाकर सब्सक्राइब नॉमिनी का नाम आसानी से बदल सकते हैं..Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

जानिए क्या कहते हैं e-Nomination वाले नए नियम ?

ईपीएफओ की मानें तो e-nomination के लिए कोई भी प्रॉब्लम फाइंड खाताधारक सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही नॉमिनेट कर सकता है..हालांकि अगर व्यक्ति का परिवार नहीं है,तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भी नॉमिनेट करने की छूट है..बस इसके लिए शर्त इतनी है,कि परिवार होने पर किसी दूसरे को नॉमिनी बनाने के तदोपरांत नॉमिनेशन को रद्द किया जा सकता है..बस enomination के लिए आपको आधार नंबर एड्रेस जन्मतिथि मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट और नॉमिनी की Scan की हुई फोटो पोर्टल पर अपलोड कर देनी होगी…Read More :- PF trust Vs epfo 2023 : शादी के लिए बेहद आसानी से निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा, पढ़िए खबर….!

जानिए नॉमिनी बदलने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा ?

नॉमिनी बदलने की प्रोसेस को पूरी तरीके से ठीक से समझने के लिए आपका आधार कार्ड ईपीएफओ से लिंक होना चाहिए..इसके साथ ही आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी ठीक से अपडेट होनी चाहिए..यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है, वह चालू हो..ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रोसेस में आपको ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया करनी पड़ सकती है…! इसी के साथ आपका यूएएन नंबर भी आधार से लिंक होना चाहिए..ताकि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सटीक तरीके से चल सके…! Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

नॉमिनी अपने नाम बदलने के लिए अपनाए यह प्रक्रिया !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • अब आवेदक के द्वारा सर्विस स्टाफ में dropdown-menu में फॉर एंपलॉयर्स वाले टैब को क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात अपने यूएएन नंबर के साथ लॉगिन हो जाए।
  • अब Manage Tab में ई नॉमिनेशन वाले ऑप्शन को चुने।
  • अब परमानेंट और करंट एड्रेस को Save कर दे।
  • अब फैमिली डिक्लेरेशन बदलने के लिए यस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात नॉमिनी की जानकारी फटाफट दर्ज करें और Save पर क्लिक कर दें।
  • फिर esign वाले आइकन पर क्लिक करके प्रोसीड हो जाए।
  • इसके पश्चात अपने आधार नंबर को एंटर करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज कर दे।
  • इस प्रोसेस की पूरा होने के बाद आप का नॉमिनेशन अपडेट हो जाएगा।Read More :- Life Certificate Last Date 2022 : मात्र 6 दिन बाकी ! जल्दी से निपटा लें यह जरूरी काम, नहीं तो अटक जाएगी Pension….

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF/EPS e-Nomination Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !