EPF Passbook Balance Check 2023 : खातें में आ रहे है 81-81 हज़ार, ऐसे चेक करें..

EPF Passbook Balance Check 2023 :- हाल ही में ईपीएफओ ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात पेश की है. जिसके तहत कर्मचारियों के लिए एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने भविष्य निधि (EPF) में ब्याज दर जमा करना शुरू कर दिया है. EPFO ने कर्मचारियों को आगाह किया कि ब्याज सुरक्षित तरीके से कर्मचारियों के खाते में जमा होगी. किसी प्रकार के नुकसान की कोई संभावना नहीं.

लेकिन आज के आर्टिकल में जो खास बात है, वह यह कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ग्राहकों के पीएफ खाते में ब्याज जमा की है या नहीं. इसकी समस्त सूचना Bank  Passbook के जरिए बताई जाएगी. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर बिना लाग लपेट के.

EPF Passbook Balance Check 2023

EPF Passbook Balance Check 2023

ईपीएफओ खाते में मासिक आधार पर ब्याज दर की गणना करता है.जिसे 1 वर्ष के अंत में जमा किया जाता हैं. तथा अतिरिक्त ब्याज दर को अगले महीने की राशि में जोड़ दिया जाता है, और फिर उस महीने की शेष राशि पर ब्याज की गणना करके एक चक्रवृद्धि व्याज आंका जाता है. ऐसे में ब्याज दर की आस में बैठे कर्मचारियों को जल्द ही खुशी की सौगात मिल सकती है.

इस साल मार्च के महीने में ईपीएफओ के लिए ब्याज दर 8.10% की दर से आंका गया लेकिन यह अपने आप में साल 1977-78 के बाद से सबसे कम ब्याज दर किस श्रेणी में खड़ा है. यह वार्षिक वित्तीय दर 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में तब जमा होगी. जब सदस्यों के खाते में ऑलरेडी ईपीएफ की राशि जमा हो.Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

Online Check EPFO Passbook: ये रहा तरीका

  • पासबुक चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • अब होम पेज पर आपको मेंबर डैशबोर्ड के ऊपर दिए गए Services Section पर क्लिक कर देना है.
  • इस सेक्शन के तहत आपको कर्मचारियों के लिए एक विकल्प दिखाई देगा.जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • अब कर्मचारियों का पेज खुलेगा.जिस पर आपको सर्विसेज के तहत Member Passbook के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप सदस्य पासबुक करके ऑप्शन का चुनाव करेंगे आपको Login Page पर भेज दिया जाएगा.
  • अब पासवर्ड के साथ अपना UAN Number का उल्लेख करें और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद आप Automatic Login हों जाएंगे.Read More :- IRCTC food menu update : डायबिटीज रोगियों के लिए खुशखबरी ! क्योंकि उनके लिए ट्रेन में परोसा जाएगा स्पेशल फूड !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPF Passbook Balance Check 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !