EPFO Interest Rate 28th Feb : अब ईपीएफओ बढ़ाकर देगा ब्याज ! CBT मीटिंग में इन 4 बिंदुओं पर होगा निर्णय…

EPFO Interest Rate 28th Feb :- दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासी केंद्रीय बोर्ड यानी सीबीटी की बैठक आज दिनांक 28 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है..आपको बता दें कि यह बैठक 2 दिनों तक चलने वाली है.. इस बैठक में वित्त वर्ष के लिए ब्याज की दर तय होगी,तथा इस बार ब्याज की दरें बढ़ाए जाने की पर्याप्त संभावना है..अगर अब आपने हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ा हो तो.. हमने बताया था कि ईपीएफओ मार्च 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब 5 करोड़ खाताधारकों के ईपीएफ पर ब्याज की दरें घटाकर चार दशक में सबसे निचले स्तर पर यानी 8.1% पर ले आया था.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…..!

EPFO Interest Rate 28th Feb

EPFO Interest Rate 28th Feb
EPFO Interest Rate 28th Feb

अगर इस बार ईपीएफओ की ब्याज दरों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी होती है तो यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 60000000 एक्टिव मेंबर्स के लिए बहुत बड़ी खबर होने वाली है..आपको बता दें कि फाइनेंसियल ईयर 2022-23 के लिए बेहद जल्द इंटरेस्ट रेट की घोषणा कर दी जाएगी.. अब चुकीं घोषणा कुल मीटिंग खत्म होने के साथ हो सकती है..ऐसे में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी सीबीटी की होने वाली 27 और 28 मार्च की बैठक के उपरांत ब्याज दरों पर फैसला का बदला रूप देखा जा सकता है..सूत्रों की माने तो ब्याज दर के 8% से नीचे जाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही..जहां पिछले साल ईपीएफओ ने अच्छी कमाई की है…तो आज के आंकड़े कुछ और ही बयान कर रहे हैं।Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

पिछले साल में EPFO ने रचा था इतिहास !

अब चुकी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए कमाई के लिहाज से पिछला साल काफी अच्छा रहा है..ऐसे में ईपीएफओ की इनकम भी बढ़ी है..आपको बता दें कि अपने फंड को कई जगहों पर निवेश करता है..जहां से उसे अच्छा रिटर्न मिलता है..ईपीएफओ इस कमाई के जरिए ही आपको निवेश का ब्याज भी अदा करता है..अगर ब्याज दरों के बढ़ाए जाने की बात करें तो इसके पीछे कई वजहें हैं..मीडिया खबरों की मानें तो ब्याज दरों में 10 बेसिक पॉइंट्स की बढ़ोतरी हो सकती है..इसका मतलब यह हुआ कि कुछ ब्याज की दरें 8.20% पर जाकर अटक जाएंगी.. Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

इन कारणों से बढ़ सकता है ब्याज दर !

ईपीएफओ के ब्याज बढ़ने का मूल कारण उसका बैंक ही है..आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी जमा अपनी जमा की हुई रकम पर ब्याज दरों को भरपूर तरीके से बढ़ा दिया है..कई बैंक तो इस समय जमा पर 9 फ़ीसदी तक जबरदस्त ब्याज भी वसूल रहे हैं..कुछ ही दिनों में ईपीएफओ के कमाई के आंकड़े भी सामने आएंगे..ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है,कि ईपीएफओ ब्याज दरों में इजाफा भरपूर तरीके से होगा..जाहिर तौर पर अधिक पेंशन के लिए आवेदन देने के हेतु सुप्रीम कोर्ट ने 4 महीने का वक्त देने संबंधी जो आदेश दिया था..उस पर ईपीएफओ ने क्या कार्रवाई किया है.. इसी के मद्देनजर बैठक में चर्चा हो सकती है..Read More :- EPFO Update 81k : दीपावली के बाद कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा ! जल्द ही खाते में आयेंगे 81000 रूपए, पढ़िए खबर !

40 सालों में सबसे कम ब्याज दर अब वसूला जाएगा !

अब चुकीं ब्याज दर को पिछली बार घटाया गया था..ऐसे में इसे 8.5% से कम करके 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है..अब चुकी है पिछले करीब 40 वर्षों का सबसे कम ब्याज दर है…ऐसे में 1977 78 के दौरान ईपीएफओ ने 8% ब्याज कर दिया था..इसके बाद से ही ब्याज दर 8.25% या इससे ज्यादा हमेशा रहा है.. इधर ईपीएफओ के मुताबिक पीएफ पर मिलने वाले ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया फिलहाल जारी है.. कयास यह जताई जा रही है कि जल्दी पीएफ मेंबर के अकाउंट में ब्याज के पैसे भेज दिए जाएंगे.. अक्टूबर 2022 के दौरान अगर आपको याद हो तो.. मोदी सरकार ने कहा था,कि ब्याज को मेंबर्स के पीएफ अकाउंट में डाला जा रहा है। Read More :- EPFO 2022 : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! क्योंकि मिनिमम पेंशन में होने जा रही है 9 गुना बढ़ोतरी, ये रहा डीटेल्स !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Interest Rate 28th Feb के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !