EPFO Interest Rate : पीएफ कर्मचारियों (PF Employees) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताते चलें कि आप काफी लंबे समय से सुन रहे होंगे कि इस बार सरकार (Government) कर्मचारियों को पीएफ (PF) पर 8.1 फीसदी ब्याज (Interest) देगी। सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ सभी कर्मचारी नाराज हैं तो वहीं अब इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से बड़ा बयान आया है।
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने दिया बयान
बताते चलें कि पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को लेकर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सदन में बयान देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं करने की बात कही है। बताते चलें कि इसको लेकर कई दिनों से कर्मचारियों में निराशा दिखाई दे रही है।
EPFO Latest News 2022: बड़ी खबर, जानिए तारीख कब आएगा PF कर्मचारियों के ब्याज का पैसा
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से संसद में एक प्रश्न पूछा गया कि क्या सरकार कर्मचारी भविष्य निधि जमा राशि पर ब्याज की दर को बढ़ाने पर कोई विचार कर रही है या नहीं। इस प्रश्न पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लिखित जवाब देते हुए कहा कि ब्याज दर पर अब कोई भी विचार करने का प्रस्ताव नहीं है।
EPFO News Update :जानें किन कर्मचारियों के खाते में ईपीएफओ ट्रांसफर करेगा 40 हजार रुपये
ब्याज दर में नहीं होगी बढ़ोतरी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के बयान का सीधा मतलब ये हुआ कि अब ब्याज दर में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि EPF की ब्याज दर अन्य योजनाओं जैसे सामान्य भविष्य निधि (7.10 प्रतिशत), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (7.40 प्रतिशत) तथा सुकन्या समृद्धि खाता योजना (7.60 प्रतिशत) से ज्यादा है।
EPFO Interest ट्रांसफर 2022 : खाते में आएंगे 81,000 रुपये, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस
कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका
उनका कहने का ये मतलब था कि अन्य बचत योजनाओं की तुलना में पीएफ पर मिलने वाला ब्याज अब भी ज्यादा है। EPF पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत देने की मंजूरी मिली है। दरअसल अभी तक पीएफ कर्मचारियों को सरकार के द्वारा 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा था। लेकिन अब इसे घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है।
जिसके कारण कर्मचारियों को तगड़ा झटका मिला है। बता दें कि ये विगत 40 वर्षों में सबसे कम ब्याज दर निर्धारित की गई है जो कि सरकार को अभी भी ज्यादा ही लग रही है। जहां एक तरफ सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को सरकार बढ़ा रही है तो वहीं पीएफ कर्मचारियों को बहुत बुरा झटका लगा है। कर्मचारियों में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।