EPFO 2022 : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! क्योंकि मिनिमम पेंशन में होने जा रही है 9 गुना बढ़ोतरी, ये रहा डीटेल्स !

Good News 2022 :- पेंशन भोगियों की एक मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी,कि उनके “न्यूनतम मासिक पेंशन” में बढ़ोतरी की जाए। जिस पर सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और अब उनके इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है अर्थात अभी जो न्यूनतम मासिक पेंशन महज ₹1000 है उसे बढ़ाकर ₹9000 किया जा सकता है। अर्थात अब आपको 1000 मिलने के बजाय ₹9000 मिलेंगे फरवरी 2023 में इस संबंध में कोई अधिकारी फैसला लिया जा सकता है!

Good News 2022\

minimum pension scheme :- खबर है कि,जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। जल्द ही उनकी पेंशन 9 गुना तक बढ़ सकती है,यानी हर महीने ₹9000 तक मिनिमम पेंशन बढ़ने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। बता दे कि सरकार की ओर से संसद की स्थाई समिति ने भी इस संबंध में अहम सुझाव दिए हैं बताया जा रहा है कि मिनिमम पेंशन बढ़ाने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया जा सकता है।EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

Note :- ध्यान दें, रिटायर होने से ठीक पहले कर्मचारी को जो अंतिम सैलरी मिली थी. उसी आधार पर उनकी मिनिमम पेंशन तय होनी चाहिए.

ईपीएफ पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है? (Good News 2022)

Supreme Court Decision :- कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने 2014 कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना को कानूनी और वैध ठहाराया है. हालांकि कोर्ट ने पेंशन कोष में शामिल होने के लिए 15,000 रुपये मासिक वेतन की सीमा को रद्द कर दिया.

बता दें कि राज्य के करीब सवा 7 लाख पेंशनरों को नए वित्तीय वर्ष में सरकार ने लगातार दूसरी बार खुशखबरी दी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में जिस पेंशन की रकम को 200 रुपया बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया था, उसमें अब फिर से 100 रुपये का इजाफा करते हुए 1500 रुपये कर दिया गया है.EPS 95 Scheme: ईपीएस-95 स्कीम से आप भी पा सकते है। मिनिमम पेंशन सहित कई सारी सुविधाएं

जानिए क्या है पेंशन स्कीम ?

ईपीएफओ के तहत पीएफ पाने वाले सभी लोग कर्मचारी पेंशन स्कीम-1995 के तहत आते हैं। जब वह 58 साल की उम्र के बाद रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें न्यूनतम 1000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से पेंशन दी जाती है। हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि कर्मचारी ने कम से कम 10 साल की नौकरी की हो। इस स्कीम में व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर विधवा पेंशन और बच्चों को पेंशन की सुविधा भी दी जाती है।EPS Pension Scheme Latest Update : कई गुना हुई EPS पेंशन,Calculation से समझें कितनी बनेगी आपकी पेंशन

न्यूनतम पेंशन कब बढ़ेगी?

EPS Update :- पुराने फॉर्मूले के मुताबिक, एम्प्लॉई को 14 साल पूरा होने पर 2 जून 2030 से करीब 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. ये रहा फॉर्मूला → 33+2= 35/70 x 50,000. अगर ये फॉर्मूला आपको ठीक से समझ nhi आया तो बता दे कि 2023-24 कर वर्ष(Financial Year) में राज्य पेंशन सितंबर की मुद्रास्फीति दर – 10.1% – के अनुरूप बढ़ेगी. UP Vidhwa Pension List 2022: जानिए नई पेंशन लिस्ट 2022 Widow Pension Status

आज आपने क्या सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Good News 2022 के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !