EPFO Marriage Advance: 2023 में शादी के सारे खर्चे उठाएगा ईपीएफओ ! मात्र पूरी करनी होगी ये शर्त…..!

EPFO Marriage Advance :- भारत समेत समूचे संसार में शादी विवाह में लोग जमकर खर्च करते हैं.ऐसे में लोगों का शौक होता है कि अपने जीवन के खास दिन को खास तरह से सेलिब्रेट करें.ऐसे तो यह कई लोगों का शौक होता है, ज्यादातर लोग दिखावटी के चक्कर में लाखों का खर्चा कर बैठते हैं.

आंकड़ों की बात करें तो प्यारे भारत में लोग अपनी कमाई का एक चौथाई हिस्सा शादी में लगा देते हैं.लेकिन अगर आप EPFO Subscriber है.तो शादी ब्याह का तनिक भी टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि ईपीएफओ की ओर से शादी के शुभ मौके पर आप पैसे की एडवांस निकासी(epf advance withdrawal for marriage) भी कर सकते हैं.ऐसे में सभी EPFO Member को हमारी यह खबर आंखें खोल के पढ़नी चाहिए ताकि कोई जानकारी छूट न जाए.

EPFO Marriage Advance

EPFO Marriage Advance

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा का सबसे बड़ा आधार पीएफ यानि Provident Fund हैं.जिसको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मैनेज करता हैं.ताकि जीवन में अचानक से आई कोई जरूरत के समय यह मददगार साबित हो सके.साथ ही नौकरी से रिटायर होने के बाद भी जीवन के लिए एक अच्छी रकम की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है.बता दें कि पीएफ अमाउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है,अर्थात् आप कुछ विशेष अवसरों को छोड़कर 15 साल से पहले पीएफ से पैसे की निकासी नहीं कर सकते.Read More :- UPSC EPFO Admit Card 2023 : [OUT] यहां से डाउनलोड करें ईपीएफओ का एडमिट कार्ड.

Covid के दौरान लोगों को मिली जोरदार राहत !

ईपीएफओ की ओर से अपने सब्सक्राइब उसको कई बड़े मौके पर राहत प्रदान करने हेतु कई सारे रास्ते निकाले गए हैं. ताकि कर्मचारियों को किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.अगर बात कुछ समय पहले आई महामारी की करे तो EPFO ने अपने सदस्यों को कोविड एडवांस(EPF Covid Advance) की सुविधा प्रदान की थी.

ऐसे में अगर आपकी नौकरी चली जाए.तब भी ईपीएफओ की ओर से आपको पैसे निकालने(PF Withdrawal)की सुविधा प्रदान की जाती है.ऐसे में अगर घर खरीदना हो या फिर बच्चे की शादी करनी हो. तब भी आप PF से पैसे की निकासी कर सकते हैं.Read More :- PM Kisan 14th Installment Update : इंतजार खत्म काम शुरू ! जानिए कब आएगी 14वी किस्त ? पढ़िए समूचा आर्टिकल….!

2 बातों का रखें ठीक से ध्यान !

हालांकि ईपीएफओ मैरिज एडवांस के तहत वैसे तो पीएफ से पैसे निकालने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है.जिसकी चर्चा ईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑलरेडी की है.

जिसके तहत पहली शर्त यह है कि आप कम से कम 7 साल से ईपीएफओ के ऑफिशियल में बड़ों इसके अलावा दूसरी शर्त के मुताबिक़ आप शादी और पढ़ाई लिखाई को मिलाकर 3 साल से ज्यादा एडवांस की सुविधा का लाभ उठा रहे हो.इसका मतलब यह हुआ कि शादी विवाह या पढ़ाई लिखाई के नाम पर ज्यादा से ज्यादा 3 बार ईपीएफ से पैसे की निकासी की जा सकती है.Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO Marriage Advance के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !