EPFO New Circular 2023 : आखिर कब जमा होगा आपका पीएफ खाते में ब्याज वाला पैसा, पढ़िए खबर…!

EPFO New Circular 2023 :- ईपीएफओ की तरफ से ब्याज ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. चुकीं 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर को जल्द ही ब्याज का पैसा मिल जाएगा. ऐसे में आप भी बड़ी आसानी से अपने खाते को चेक कर सकते हैं. Employees Provident Fund organization की ओर से सब्सक्राइबर्स के लिए Good News हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के सब्सक्राइबर्स के खाते में ऑटोमेटिक तरीके से जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ऐसे में जल्द ही यूजर्स के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आना भी शुरू हो जाएगा.एक ट्विटर यूजर ने ईपीएफओ से ब्याज के बारे में पूछा था जिसके मद्देनजर जवाब आया कि EPFO की ओर से कमेंट कर भरोसा दिया है, कि उन्हें ब्याज वाला पैसा जल्द ही मिल जाएगा. तो चलिए ऐसे संबंध में शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला..!

EPFO New Circular 2023

EPFO New Circular 2023

Twitter Handle पर एक यूजर ने अपनी राय व्यक्त करते हुए बताया कि “प्रक्रिया पाइपलाइन में है जल्द ही ब्याज खाते में डाल दिया जाएगा” चुकीं पूरा ब्याज अकाउंट में डाला जाएगा. ऐसे में Interest का कोई नुकसान ही नहीं होगा. कृपया धैर्य बनाए रखें अर्थात हाल ही में मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड अकाउंट पर 8.1 5% ब्याज दर देने की घोषणा की है.

New SOP के तहत इपीएफ मेंबर्स के डिटेल्स आसानी से अपडेट कर दिए जाएंगे. ताकि प्रोसेसिंग क्लेम को संशोधित करते समय और स्वीकृत यानी रिजेक्शन को कतई कम किया जा सके.न्यू प्रोसीजर की मदद से डाटा के बेमेल होने के कारण होने वाले धोखाधड़ी के मामलों से भी कहीं ना कहीं बचा जा सकता है.इस नए सर्कुलर में यह भी देखा गया की प्रक्रिया के अनियमित और गैर मानकीकरण होने के कारण कुछ मामलों में मेंबर्स की पहचान के साथ छेड़छाड़ की गई. जिसमें फ्रॉड देखने को मिला.Read More :- Epfo Nomination UPDATE 2023 : करेंगे लापरवाही तो होगी परेशानी ! समझिए क्या है पूरा प्रोसेस…?

2023 में घर बैठे चेक करें अपना बैलेंस !

आखिरकार आपका पीएफ खाते में कितना पैसा है. यह जानने के लिए भी अब पीएफ खाताधारक को कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं. वह यह सूचना घर बैठे भी इकट्ठा कर सकता है.EPFO अलग तरीकों से पीएफ बैलेंस जानने की सुविधा सब्सक्राइबर को मुहैया कराता है.

Missed Call कर मिनटों में पता करें अपना बैलेंस !

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ के पास खाता धारक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए क्योंकि मिस्ड कॉल से बैलेंस की जानकारी पता करने हेतु रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होता है. इसके कुछ देर बाद SMS से खाते की समूची जानकारी इकट्ठा कर ली जाती है.Read More :- EPS Pension Increase : EPFO सब्सक्राइबर को मिली इतनी बड़ी खुशखबरी, 333% बढ़ी EPS पेंशन

SMS से मिलेगी जानकारी !

एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानने तथा पता करने के लिए ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करे. इसके लिए EPFO UAN LAN को टाइप करना होगा. यहां LAN का मतलब होता है भाषा.ऐसे में अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखें.

हिंदी में जानकारी के लिए LAN की जगह HIN लिखें. इसके बाद हिंदी में अकाउंट की जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर इसे 7738299899 नंबर पर तुरंत भेज दें.इसके कुछ ही देर बाद पीएफ बैलेंस का मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा.Read More :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने EPFO New Circular 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !