Gujarat Solar Rooftop Yojana 2023 : [Registration] फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन,@solarrooftop.gov.in

Gujarat Solar Rooftop Yojana 2023 :- दरअसल 21वी सदी की वर्तमान औद्योगिक युग में विद्युत ऊर्जा की मांग और आवासीय परिसर के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में विद्युत की मांग में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है, थर्मल पॉवर और हाइड्रोपावर के लोड को कम करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है.चुकीं थर्मल पावर प्लांट में लगने वाले Raw Material कोयला का भंडार सीमित है.

ऐसे में इससे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं.चुकी हमारे देश के बीचो-बीच से कर्क रेखा गुजरती है.ऐसे में उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में मिलने वाली धूप का उपयोग सौर ऊर्जा के रूप में कर हम तेजी से बढ़ती ऊर्जा की मांगों को पूरा कर सकते हैं.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में.…!

Gujarat Solar Rooftop Yojana 2023

Gujarat Solar Rooftop Yojana 2023

घरेलू क्षेत्रों में कूलर पंखा एयर कंडीशन व्यापार लाइट्स इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि का उपयोग बेतहाशा बढ़ोतरी और ऊर्जा की मांग की पूर्ति हेतु आवासीय शौर्य रूफटॉप योजना महत्वपूर्ण और आवश्यक योजनाओं में से एक मानी जाती है.ऐसे में सरकार का यह प्रयास है,कि जितना अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा को अपनाएंगे.देश के संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और घरेलू खपत कर्ताओं को अधिक लाभ भी प्राप्त होगा.

CFA का पुनर्गठन केवल उच्च केंद्रीय के साथ आवासीय क्षेत्रों के लिए किया गया है.रूफटॉप के लिए 3 मेगावाट क्षमता तक 40% तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.ऐसे में रूफटॉप सिस्टम के लिए 3 किलोवाट से ऊपर की क्षमता और 10 किलो वाट तक सब्सिडी 20% तक सीमित रखी जाएगी.Read More :- EPFO Marriage Advance: 2023 में शादी के सारे खर्चे उठाएगा ईपीएफओ ! मात्र पूरी करनी होगी ये शर्त…..!

Gujarat Solar Rooftop Scheme 2023 : Benefits

  • चुकी आवासीय रूफटॉप योजना के लिए घरों के मालिक को ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम का आवेदन अपने राज्य के इंपैनल्ड पार्टनर को देना होगा.ऐसे में कनेक्शन 54000 प्रति किलोवाट की दर से प्राप्त हो सकता है.
  • 1 से 3 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने में 40% की सब्सिडी दी जाएगी वही चार से 10 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम को लगवाने पर 20% की सब्सिडी दी जाएगी.
  • इसी के साथ सब्सिडी अग्रिम मिलेगी.मतलब आपको प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी यानि बैटरी बैकअप वाले सिस्टम पर सब्सिडी नहीं मिल सकती हैं.
  • अप्लाई करने के ठीक 3 महीने के अंदर इंप्लांटेड पार्टनर को
  • Solar System Net Metering System Facility लगवाना पड़ेगा.Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

गुजरात सोलर पैनल योजना 2023 : Estimated Cost

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Gujarat Solar Rooftop Yojana 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !