Lucknow University Scholarship 2022-23 : [Apply Online],PHd वालो के पास 3 साल तक ₹60,000 छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका..!

Lucknow University Scholarship 2022-23 :- उत्तर प्रदेश राज्य के पीएचडी धारी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना.दरअसल यूपी में ऐसे विद्यार्थी जिनके आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है उनको स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.इसी के मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय ने PhD छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति की सौगात विद्यार्थियों के समक्ष पेश की है.

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जून माह में ही भरे जाएंगे.आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से शोध मेघा छात्रवृति योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी इसी महीने की जाएगी.इसी के साथ LU PhD Students Scholarship लाभ प्राप्त करने के लिए जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.निश्चित तौर पर चयनित होने वाले छात्रों को हर महीने ₹5000 की मासिक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है.

Lucknow University Scholarship 2022-23

Lucknow University Scholarship 2022-23

lucknow university phd stipend :- इन दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के चरण कमलों से राज्य में पहली बार पीएचडी के छात्रों के लिए शोध मेघा छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है.इन छात्रों को हर महीने ₹5000 लगातर 3 वर्ष तक दान दिए जाएंगे.इसी के साथ Dean Student Welfare Professor – पूनम टंडन ने बताया कि शोध मेघा छात्रवृति के लिए उन्हीं छात्रों को चुना जाएगा.

जिसको कोई दूसरी छात्रवृत्ति ना मिल रही हो और साथ ही साथ पीएचडी कोर्स उनका ऑलरेडी पूरा हो चुका है.हालांकि इस स्कॉलरशिप को अपने नाम करने के लिए आपको एक इंटरव्यू राउंड से भी गुजर ना होगा. जिसका ब्यौरा हम अगली स्लाइड में दे रहे हैं.Read More :- EPFO PF Benefit Update 2023 : रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को हर महीने मिलेंगे ₹15670, पढ़िए खबर….!

इंटरव्यू के दौरान कैरी करें ये डॉक्यूमेंट !

lucknow phd college :- Dean Student Welfare Professor – पूनम टंडन के मुताबिक जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय साक्षात्कार की प्रतियोगिता आयोजित कराने जा रहा है ऐसे में जिन छात्रों ने पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर लिया है उन्हें दूसरी छात्रवृत्ति मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.

सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में संपन्न होगा.इन छात्रों को अपने साथ नेट का प्रमाण पत्र अंकपत्र अंतिम फीस रशीद और पीएचडी कोर्स वर्क पूरा होने का प्रमाण पत्र लेकर आना होगा. साथ ही साथ इन सभी छात्रों का सत्यापन भी होने जा रहा है.Interview के तुरन्त बाद शाम को चयनित छात्रों की एक सूची जारी कर दी जाएगी.Read More :- EPFO Free Life Insurance : 700000 की धनराशि पाए, वो भी बिना प्रीमियम चुकाएं, इस अकाउंट में आएगी मोटी रकम…!

144 पीएचडी छात्रों ने भरा आवेदन !

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले प्रथम चरण में पीएचडी के शुद्ध मेघा छात्रवृति हेतु 144 पीएचडी छात्रों ने आवेदन किया था.इनमें से 90 छात्रों ने कोई छात्रवृत्ति न मिलने का प्रमाण दिया है,लेकिन वही 40 छात्रों का अभी तक पीएचडी कोर्स वर्क भी पूरा नहीं हो सका.इसलिए जो आवेदन के लिए सफल है वही होने वाले इंटरव्यू में भी शामिल हो सकेंगे.Read More :- EPFO New Alert 2023 : सावधान ! जानिए कहां अटक गया आपका ब्याज वाला पैसा, इन 4 जादुई तरीकों से कर चेक...

LU PhD Students Scholarship : इंटरव्यू हेतु बनी कमिटी

lucknow university phd program :- दरअसल विश्वविद्यालय शोध मेघा छात्रवृति हेतु कमेटी बनाई जा रही है.इसमें Dean Academics,Dean Student, Welfare Vice Chancellor द्वारा नामित सदस्य तथा Chief Proctor इत्यादि जैसे बड़े अधिकारी शामिल होंगे.Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Lucknow University Scholarship 2022-23 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !