PM Kisan Mandhan Yojana 2022:- सावधान ! PM-KMY के तहत् वही किसान भाई आवदेन कर सकते हैं, जिनके पास कमसे कम 2 hectare तक की भूमि पर मालिकाना हक हो। साथ ही जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बिच हों। आइए समझते हैं, कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको किस उम्र में कितना प्रीमियम भरना पड़ेगा। और भी बहुत कुछ !
PM Kisan Mandhan Yojana 2022
PM Kisan Mandhan Yojana:- एक तरफ प्रधानमंत्री किसान की अब तक की 11 किस्तें किसानों के खाते में जा चुकी हैं। और 12वीं किस्त भी जल्द इसी महीने में जारी होने वाली है।
वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से अलग किसानों को पीएम किसान मानधन योजना(PM -KMY) के माध्यम से भी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है! ताकि 60 साल से ऊपर वाले किसान भाइयों को इस योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपये बतौर पेंशन दिए जा सकें। बताते चलें किसानों की पेंशन स्कीम में 1 जनवरी 2021 तक 21,10,207 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। आइए जानें मानधन योजना के बारे में !
PM Kisan Mandhan Yojana Details in Hindi
PM-KMY Launch Date:- दरअसल 12 September 2019 को शुरू की गई मानधन योजना 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना है। इस पेंशन स्कीम के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ तक की कृषि योग्य जमीन है|
Note:- अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 55 रुपये महीने देने होंगे. 30 साल की उम्र में 110 रुपये 40 की उम्र में 200 रुपये महीना देना होगा|
36000 रूपए सालाना मिलेंगे(PM Kisan Mandhan Yojana 2022)
मानधन योजना के लिए कौन पात्र है :- छोटे मझोले किसानों को बुढ़ापे में वित्तीय सकंट से ना जूझना पड़े। अर्थात् किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान के पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम परिवार पेंशन के तौर पर मिलेगी । परिवार पेंशन का लाभ केवल पति या पत्नी को ही मिलेगा । हालाकि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा|
मानधन योजना में प्रीमियम का गणित ऐसे समझें
Premium Amount Calculation:- मान लिजिए 18 साल की उम्र का किसान महीने में 55 रुपये यानि रह रोज 2 रुपये से भी कम जमा करता है तो 60 साल की आयु पूरा करने के बाद लाभार्ती किसान को 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा. हर महीने लाभार्थी के पेंशन खाते में कम से कम 3,000 रुपये पेंशन जमा होती रहेगी. यदि किसान 40 साल की उम्र में पीएम किसान मानधन योजना से जुड़ता है तो उसे 200 रुपये देने होंगे और 60 वर्ष की आयु के बाद उसे 3,000 रुपये न्यूनत्तम पेंशन मिलेगा|
Note:- बताते चले कि लाभार्थी किसान के पास आधार कार्ड के अलावा बचत खाता या फिर पीएम किसान खाता होना चाहिए। छोटे मझोले किसान का कोई ईपीएफ, ईएसआईसी, या फिर एनपीएस खाता नहीं होना चाहिए, तभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा|
मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवेदक को सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) पर जाना होगा।
वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे।
साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी।
उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं।
इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी।