Post Office Special Scheme : ₹100 में हो जाएंगे मालामाल ! 5 साल का समझिए हिसाब किताब…!

Post Office Special Scheme :- अगर आप भी छोटी-छोटी बचत से बड़ा मुनाफा कमाने की फिराक में है. तो सच मानिए बिना जोखिम के गारंटीड बड़ा फंड का भरपूर लाभ लिया जा सकता है. आज भी कई ऐसी सरकारी स्कीम हैं. जिसमे महज ₹100 के निवेश से शुरुआत की जा सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी risk-free और निश्चित कमाई करने वाली स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं.

तो आपको दिन का ₹100 जमा करने का लक्ष्य बनाना होगा. ऐसे में आप महीने का ₹3000 आसानी से जमा कर लेंगे. ऐसे में अगर इस रकम को हर महीने पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में RD में जमा किया जाए. तो अगले 5 साल में यह रकम ₹200000 से ज्यादा की हो जाएगी. तो चलिए पढ़ते हैं. पूरी खबर बिना लपेट के.

Post Office Special Scheme

Post Office Special Scheme

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अगर ₹100 से RD Account खुलवाया जाए तो आपको मैच्योरिटी पर एक अच्छा कॉरपस मिल सकता है. एक बार ₹100 के अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10 के मल्टीपल में भविष्य में डिपाजिट कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं रखी गई है. Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2023 से पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम पर 5.8% का ब्याज दर मिल रहा है. चुकी ब्याज की कंपाउंडिंग तिमाही के आधार पर की जाती है. ऐसे में अगर हर महीने ₹3000 जमा करते हैं. तो बीते 5 साल बाद यानि 60 महीने के पश्चात मैच्योरिटी के बाद आप को करीब ₹210000 का नगदी धन वापस मिलेगा.Read More :- DA Latest News 2023 : बढ़ गया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ! इस दिन आएगी खुशखबरी, पढ़िए खबर..!

RD के नाम पर मिल जाता हैं LOAN !

अगर आप RD Account पर चाहे तो अपने जरूरत के समय लोन का भी निकासी कर सकते हैं. वर्तमान नियम के मुताबिक 12वी किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50% तक लोन उठाया जा सकता है. आपके पास दो ऑप्शन है आप चाहे तो लोन रीपेमेंट एकमुश्त भी कर सकते हैं या फिर किस्तों में भी. क्या आपको पता है? लोन की ब्याज दर RD पर मिलने वाले ब्याज से 2% ज्यादा होगी. इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा मौजूद है.Read More :- EPFO Update: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! आयोग द्वारा पेंशन वेतन की होगी समीक्षा! एक साथ होगा पेंशन वेतन का भुगतान!

वही एक बार मैच्योरिटी हो जाने के बाद अगले 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है. इसमें एक साथ कई व्यक्ति अगर चाहें तो अकाउंट चाहे तो खुलवा सकता है. इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक का जॉइंट अकाउंट खोलने का भी प्रावधान है लेकिन हां माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस की RD में 3 साल बाद प्रीमेच्योर क्लोजर की भी सुविधा है.Read More :- EPFO update: PF खाताधारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, खाते में आया ब्याज का पैसा, सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

याद रखें :- 10 साल से ऊपर के बच्चे से RD Account को खुलवा सकते हैं. जब वह 18 साल का हो जाएगा. तो उसके नाम पर अपने आप वह खाता ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Post Office Special Scheme के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !