Rajasthan Rojgar Mela 2023 : [Apply] राजस्थान रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |

Rajasthan Rojgar Mela 2023 :- राजस्थान में लगने जा रही है नौकरियों की भरमार ! जी हां दोस्तों ठीक सुना आपने.दरअसल राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है.राज्य के कुल 33 जिलों में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.ऐसे में बेरोजगार युवक एवं युवतियां अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार मेले में आवेदन कर अपने पसंद की जॉब की संभावना तलाश कर सकते हैं.तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में..!

Rajasthan Rojgar Mela 2023

Rajasthan Rojgar Mela 2023

हाल ही में राजस्थान राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा “राजस्थान रोजगार मेला” का शुभारंभ किया जा रहा है.ऐसे में राज्य के बहुत सारे युवा नागरिक जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.ऐसे युवक तथा युवतियों की समस्या का निदान करने के हेतु Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है.

ऐसे प्रदेश के जिन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं BA,BCOM,BSC,MA,MBA तथा डिप्लोमा इत्यादि की डिग्री है वे सभी भावी उम्मीदवार राजस्थान रोजगार मेला में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.Read More :- EPFO New Update 2023 : स्कीम सर्टिफिकेट वाली पहेली आखिर है क्या? पेंशन के मामले में क्यों बन गया है जरूरी,पढ़िए खबर….!

Rajasthan Rojgar Mela 2023 – Quick Overview

Scheme NameRajasthan Employment Fair Year 2023
Year2023
Started byCM Ashok Gahlot
BeneficiaryUnemployed Youth of State
ObjectiveTo Provide Employment Opportunities
Application modeOnline
CategoryRajasthan Govt Scheme
Official Websitehttp://itjobfair.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Rojgar Mela List 2023

  • नागौर रोज़गार मेला
  • पाली रोज़गार मेला
  • प्रतापगढ़ रोज़गार मेला
  • राजसमंद रोज़गार मेला
  • सवाई मोधापुर रोज़गार मेला
  • सीकर रोज़गार मेला
  • सिरोही रोज़गार मेला
  • श्री गंगानगर रोज़गार मेला
  • टोक रोज़गार मेला
  • उदयपुर रोज़गार मेला
  • चूरू रोज़गार मेला
  • दौसा रोज़गार मेला
  • धौलपुर रोज़गार मेला
  • डूंगरपुर रोज़गार मेला
  • हनुमानगढ़ रोज़गार मेला
  • जयपुर रोज़गार मेला
  • जैसलमेर रोज़गार मेला
  • जालोर रोज़गार मेला
  • झालवेड़ रोज़गार मेला
  • झुंझनू रोज़गार मेला
  • जोधपुर रोज़गार मेला
  • करौली रोज़गार मेला
  • कोटा रोज़गार मेला
  • अजमेर रोज़गार मेला
  • अलवर रोज़गार मेला
  • बांसवाड़ा रोज़गार मेला
  • बरन रोज़गार मेला
  • बाढ़मेर रोज़गार मेला
  • भरतपुर रोज़गार मेला
  • भीलवाड़ा रोज़गार मेला
  • बूंद रोज़गार मेला
  • चित्तौड़गढ़ रोज़गार मेला

Rajasthan Rojgar Mela 2023 [ Eligibility]

  • राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी इस योजना के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं.
  • तथा केवल बेरोजगार युवा ही आवेदन पत्र को भरें.

Rojgar Mela 2023 : राजस्थान रोजगार मेला  में लगने वाले अहम कागजात !

राजस्थान रोजगार मेला 2023 [Online Registration]

  • आवेदक सबसे पहले आपको राजस्थान रोजगार मेला 2023 की Official Website पर जाना होगा.
  • फिर वेबसाइट के Home Page पर आपको मेन्यू में Job Seeker : Quick Registration पर क्लिक करना होगा.
  • उसके तुरंत बाद आपके सामने अगले पेज पर खुल एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायगा.
  • जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी.
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपका Rajasthan Rojgar Mela 2023 में आवेदन पूरा हो जायगा.
  • आवेदन पूरा होने बाद आपको लॉग इन करना होगा,लॉग इन करने पश्चात आपको पासवर्ड तथा यूजर नाम डालना होगा.Read More :- Central Government Portal Update 2023 : अरे वाह ! मात्र एक वेबसाइट और 13k रुपए की नगदी कमाई, पढ़िए खबर…!.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Rajasthan Rojgar Mela 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !