SBI PLAN UPDATE 2022-23 : अगर अकाऊंट में जमा हैं 342 रुपए, तो घर बैठे करे 7.20 लाख रूपए सलाना कमाई !

SBI PLAN UPDATE 2022-23 :– हाल ही में अपने  एसबीआई ने ट्विटर हैंडल से एक जानकारी सांझा की हैं, जिसके तहत SBI दे रहा है 7.20 लाख रूपए सलाना पैसिव इनकम, Yono ऐप से अप्‍लाई करने पर होगा बंपर फायदा, आईए जानें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह नई स्कीम आपको एक नही बल्कि डबल फायदा कैसे देगी। पढिए पूरी खबर !

SBI PLAN UPDATE 2022-23

SBI PLAN UPDATE 2022-23
SBI PLAN UPDATE 2022-23

₹330 वाला बीमा कौन सा है :- ऐसे हैरानी भरे सवालों के लिए उत्सुकता वाजिब है। चुकीं कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) के बाद से लोगों में इंश्योरेंस कवरेज और मेडिक्लेम को लेकर जागरुकता ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अब लोग जीवन की अस्थिरता में बीमा का महत्व अच्छे से समझने लगे हैं. अब तो  सरकार भी हर किसी तक इंश्योरेंस की सुविधा को पहुंचाने के लिए कम प्रीमियम वाली पॉलिसी लेकर आ रही है. जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) इत्यादि। अभी पढ़े :- SBI Cashback Credit Card: SBI ने किया धमाल, जारी अपना कैशबैक वाला क्रेडिट कार्ड, ऐसे कमाए 6 हजार रुपए !

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?

जीवन बीमा कितने साल का होता है :- ये उसके मैच्योरिटी पीरियड पर डिपेंड करता हैं। चुकीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को 7.20 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लाइफ कवर दे रहा है. ऐसे में SBI Life(Poorna Suraksha) के ज़रिए भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक SBI Yono ऐप के जरिए लाइफ कवर का फायदा झट से उठा सकते हैं. SBI के अनुसार कोई भी SBI के इस प्लान के लिए कुछ ही स्‍टेप में अप्‍लाई कर सकता है। अभी पढ़े :-किसानों के लिए अच्छी खबर ! SBI दे रहा 3 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

क्या हैं SBI Life(Poorna Suraksha) ? आईए जानें !

SBI Insurance Update :- आपको बता दें कि SBI की पूर्ण सुरक्षा प्लान एक Life Insurance Product है.यह सभी तरह के लोगों के काम आ सकता है. इस एसबीआई लाइफ कवर का इस्‍तेमाल नियोक्ता-कर्मचारी, बैंक ग्राहक, पेशेवरों जैसे लोग कर सकते हैं.यह योजना आपके समूह के सदस्यों के आश्रितों को किसी स्थिति में वित्तीय सहायता, समूह की जरूरतों के मुताबिक फायदा देती है.एक आसान ऑन-बोर्डिंग प्रक्रिया से सादगी प्रदान करती है.अभी पढ़े :- SBI Insurance :  What is SBI General Insurance? Check Policies, Plans, Benefits and Process

Yono एप से Poorna Suraksha के लिए ऐसे करें अप्‍लाई !

  • सबसे पहले एसबीआई के ग्राहकों को Yono ऐप डाउनलोड कर लेना हैं।
  • एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपको इस पर लॉग इन करना होगा।
  • एक बार जब आप एसबीआई योनो पर लॉग इन कर लेते हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को ‘बीमा’ सेक्‍शन में जाने की जरूरत होती है।
  • यहां, SBI ग्राहकों को “पॉलिसी खरीदें” सेक्‍शन का विकल्प चुनना होगा।

Note :- चुकीं Poorna Suraksha स्कीम के तहत 1 जून से 31 मई तक के लिए ही इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसके लिऐ आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है. अगर बैंक अकाउंट बंद हो जाता है या प्रीमियम कटने के समय खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता तो आपका बीमा रद्द भी हो सकता है.अभी पढ़े :- Electricity Bill Discount : 100% गलाकाट बिजली बिल से मिलेगी निजात ! सिर्फ एक बार सरकार की इस स्‍कीम में करना होगा निवेश

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि SBI PLAN UPDATE 2022-23 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !