EWS Certificate Kaise Banaye Archives - UP Police Results Result Recruitment and Schemes Portal Fri, 30 Jun 2023 10:32:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.uppoliceresults.co.in/wp-content/uploads/2022/07/cropped-UPR-4-32x32.png EWS Certificate Kaise Banaye Archives - UP Police Results 32 32 EWS Certificate Kaise Banaye : 2023 में 10 % आरक्षण के लिए ऐसे बनाया सर्टिफिकेट,जानिए समूची प्रक्रिया..! https://www.uppoliceresults.co.in/ews-certificate-kaise-banaye-2023/ Fri, 30 Jun 2023 10:32:56 +0000 https://www.uppoliceresults.co.in/?p=26507 EWS Certificate Kaise Banaye :- क्या आप भी General Category से बिलॉन्ग करते हैं?लेकिन आर्थिक रूप से बेहद लाचार हैं.ऐसे में आपके Economic Backwardness यानी आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर EWS Certificate को सार्वभौमिक बना दिया है.इस सर्टिफिकेट को बनवा कर आप ... Read more

The post EWS Certificate Kaise Banaye : 2023 में 10 % आरक्षण के लिए ऐसे बनाया सर्टिफिकेट,जानिए समूची प्रक्रिया..! appeared first on UP Police Results.

]]>
EWS Certificate Kaise Banaye :- क्या आप भी General Category से बिलॉन्ग करते हैं?लेकिन आर्थिक रूप से बेहद लाचार हैं.ऐसे में आपके Economic Backwardness यानी आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर EWS Certificate को सार्वभौमिक बना दिया है.इस सर्टिफिकेट को बनवा कर आप न केवल सरकारी नौकरी में पूरे 10 % का आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं,बल्कि इसके अन्य कई फायदे हैं.ऐसे नहीं आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आखिरकार EWS Certificate 2023 में Kaise Banaye?

EWS Certificate Kaise Banaye

EWS Certificate Kaise Banaye

पिछले स्लाइड में आप जान चुके हैं कि भारत सरकार के द्वारा जारी EWS Certificate  का लाभ सामान्य श्रेणी के सभी आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के परिवारों को प्रदान किया जाएगा.ऐसे में मोदी सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले इस सर्टिफिकेट के जरिए सामान्य श्रेणी के वैसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.उन्हें सरकारी नौकरी में 10 परसेंट का आरक्षण दिया जाएगा.

साथ ही साथ किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में निर्धारीत शुल्क या अन्य किसी भी प्रकार के शुल्क में भुगतान हेतु विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा. यानि EWS आपको एक सुनहरा अवश्य प्रदान करता हैं. ताकि आप भी आर्थिक सशक्तिकरण के इस युग में अपनी आहुति दे सके.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-new-update-2023-3/

ews प्रमाण पत्र बनवाने में ज़रूरी दस्तावेजों की सूचि !

ऐसे में अगर आप भी मन बना ही चुके हैं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का तो आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पूरी करनी होगी जो कि निम्न प्रकार है.

  • आधार कार्ड उपलब्ध हो(Address Proof)
  • आवास प्रमाण पत्र मौजूद हो।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आपके पास होना चाहिए।
  • संपत्ति के कागजातों की एक प्रति उपलब्ध हो।
  • शपथ पत्र या स्व – घोषणा पत्र मौजूद हो।
  • ऐसे में उपरोक्त सभी दस्तावेजों के प्रति करके आप आसानी से अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं,और इसका लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/pan-linking-in-bank-sbi-2022/

EWS Certificate Apply Online (Step by Step Process)

अगर आप देश के ऐसे हिस्से में रहते हैं जहां EWS Certificate Online Apply करने की सुविधा मौजूद है. तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बना सकते हैं. ये रहा तरीका..

EWS Certificate online apply करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के द्वारा जारी ऑफिशियल साइट पर विजिट करना है।

अब Home Page पर आने के बाद आपको Services  का सेक्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

फिर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपकोे ध्यानपूर्वक आराम से भरें,

अब मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना है और अन्त में आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

तत्पश्चात आपको आपके  आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके सुरक्षित  रखना होगा।

अब उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना ews certificate  बनवा सकते है,और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/up-scholarship-online-form-2023/

Conclusion :-

आज के आर्टिकल में न हमने सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों अथवा युवाओं को EWS Certificate  बनाने के बारे में बताया है,बल्कि इससे होने वाले लाभों के बारे में भी समूची चर्चा की है.उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया

यह आर्टिकल कारगर लगा हों.अतः ऐसे ही informative आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट सेक्शन में लिखना ना भूले.धन्यवाद !

The post EWS Certificate Kaise Banaye : 2023 में 10 % आरक्षण के लिए ऐसे बनाया सर्टिफिकेट,जानिए समूची प्रक्रिया..! appeared first on UP Police Results.

]]>