Ticket Transfer Rule 2023-24 : अपने कन्फर्म ट्रेन टिकट दूसरो को कर सकते हैं ट्रांसफर,जानिए कैसे करना होगा अप्लाई !

Ticket Transfer Rule 2023-24 :- अगर आप ट्रेन के यात्री हैं तो आपको यह नियम जरूर जाना चाहिए,क्योंकि इस नियम को जानने के बाद आपका काफी पैसा बचने वाला है.ऐसे में कहीं ना कहीं या नियम आपको काम जरूर आएगा.तो चलिए जानते हैं रेलवे का टिकट ट्रांसफर रूल के बारे में.

मान लीजिए किसी व्यक्ति के पास कन्फर्म ट्रेन टिकट है,लेकिन किसी वैध कारण से वह टिकट पर यात्रा नहीं कर पाता.तो ऐसी स्थिति में वह अपना टिकट अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है.जिससे टिकट पर खर्च होने वाली पैसे की समूल बचत हो सके. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में…

Ticket Transfer Rule 2023-24

Ticket Transfer Rule 2023-24

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं.तो इस नियम को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है,क्योंकि इस नियम को जानने के बाद ही आपका पॉकेट खाली नहीं होगा.चुकीं भारतीय रेलवे का नया नियम कभी न कभी आपके काम जरूर आएगा.तो आइए जानते हैं रेलवे का टिकट ट्रांसफर नियम आपके कैसे काम आ सकता है?रेलवे के नियमानुसार परिवार का मतलब कोई दोस्त या रिश्तेदार नहीं होता.रेलवे में परिवार के मुताबिक केवल माता पिता बहन भाई बेटा बेटी पति पत्नी को ही शामिल किया जाता है.यानी आप इन में से किसी एक को ही अपना टिकट ट्रांसफर कर पाएंगे.Read More :- EPFO Marriage Advance: 2023 में शादी के सारे खर्चे उठाएगा ईपीएफओ ! मात्र पूरी करनी होगी ये शर्त…..!

Railway की इस सुविधा का भरपूर उठाएं लाभ !

रेलवे की सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को निर्धारित ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट जमा करना होगा.यहां आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए,कि टिकट ट्रांसफर की रिक्वेस्ट केवल एक बार ही की जाती है.ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के नाम पर एक बार टिकट ट्रांसफर हो जाए.तो फिर दोबारा वो टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

ऐसे करें टिकट ट्रांसफर !

सबसे पहले उस टिकट का प्रिंट आउट निकाल ले.चाहे आपने ऑनलाइन बुकिंग की हो या ऑफलाइन.इसके बाद आप जिसे टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका आधार या वोटर आईडी कार्ड ले ले.तत्पश्चात आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा और यहां आप को टिकट ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन फिल करना होगा.

ऐसे में भारतीय रेलवे के दिशा निर्देशों के अनुसार यात्रियों के लिए इस सर्विस को ले लेने हेतु समय पर अप्लाई करना होता है.निश्चित तौर पर आपको ट्रेन के टाइम से 24 घंटा पहले अप्लाई करना होगा,जबकि त्योहारों के समय यह काम आपको 48 घंटे पहले कर लेना चाहिए.Read More :- Old pension scheme: बड़ी खबर! नीति आयोग की आपत्ति के बाद इस राज्य में अब बंद होगी पुरानी पेंशन? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Ticket Transfer Request करने की क्या है समय सीमा !

भारतीय रेलवे के दिशा निर्देशों के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी के यात्रियों के लिए अलग-अलग समय सीमा है.सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले अनुरोध करना अनिवार्य है.वही उत्सव के अवसरों शादी समारोह हो या व्यक्तिगत मामले में व्यक्तियों को ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले टिकट का स्थानांतरण अनुरोध करना जरूरी होता है.इससे अलग NCC Candidate भी टिकट ट्रांसफर सेवा और इससे जुड़े लाभों को भरपूर उठा सकते हैं.Read More :- PM Kisan New Update 2023 : झूमे जो किसान सुनके सरकार का ऐलान,तू भी तो जान…क्या है पूरा प्लान..?

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Ticket Transfer Rule 2023-24 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !