UP Board 12th Result : Big Update **12वीं का रिजल्ट 2023 देखें यहां**ऐसे ✔️ करें Update…

UP Board 12th Result :- आज की तारीख में बड़ी संख्या में छात्र गण यूपी बोर्ड द्वारा संभावित 12वीं के रिजल्ट के इंतजार में है..अगर आपको याद हो तो यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 16 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक की तारीख तय की गई थी..जिसके नतीजे मई में जारी होने की संभावना है..ऐसे में छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर विजिट कर.. लेटेस्ट अपडेट अपनी सुविधा के अनुसार चेक कर सकते हैं..

चुकीं यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए विभिन्न एग्जामिनेशन सेंटर पर आयोजित की गई थी..ऐसे में निश्चित तौर पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हेतु कुल 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न कराई थी..जिनमें से 27.5 लाख परीक्षार्थियों को 12वीं कक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराना पड़ा…इसी संबंध में आपसे थोड़ी जानकारी साझा कर ली जाए…!

UP Board 12th Result

UP Board 12th Result

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे मई जून माह में जारी किए जाने की संभावना है..ऐसे में रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही की जाएगी..आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे..जिसके परिणाम अगस्त के ठीक पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है..वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई माह में आयोजित होगी..जिसके रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं..निश्चित तौर पर छात्र इसके अलावा फोन या एसएमएस के जरिए भी अपना रोल नंबर टाइप करके सारी सूचनाएं एकत्रित कर सकते हैं…Read More :- Budget 2023 Update : EPFO से पैसे निकालने पर बदल गया टैक्स का नियम, तत्कालिक बजट में हुआ बड़ा ऐलान….!

Class 12th में कैसे होती है ग्रेडिंग सिस्टम ?

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अगर किसी छात्र के किन्ही दो विषयों में अंक कमाते हैं या वह फेल हो जाता है..तो ऐसी परिस्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर उस छात्र को दोबारा उस विषय में पास करवाया जाता है..निश्चित तौर पर इससे उस छात्र का साल वेस्ट नहीं होता, लेकिन 2 से ज्यादा विषय में फेल होने पर या कुछ प्राप्तांक 33% से कम होने पर स्टूडेंट को Fail माना जाता है..निश्चित तौर पर ऐसी स्थिति में छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाता..Read More :- Crypto Currency Today Price : क्रिप्टो मार्केट में आया 1% का उछाल ! झट से चेक करें टॉप 10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव !!

12th की थ्योरी का क्या है ग्रेडिंग सिस्टम ?

Range of NumberGrade Points
91-10010
81-909
71-808
61-707
51-606
41-505
33-404

आवेदक ऐसे करें 12वीं के रिजल्ट चेक !

अभी तक सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें..इसके पश्चात 12वीं एग्जाम रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें..ऐसा करते ही आपके सामने आपका रोल नंबर को एंटर करने का ऑप्शन आएगा..उसे फटाफट एंटर कर दें..रोल नंबर ऐड करने के पश्चात आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा..जिसमें आपका अपना रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा..जी हां दोस्तों रिजल्ट चेक करने के पश्चात आवेदक अपनी रिजल्ट की स्क्रीन का प्रिंटआउट अपने पास भविष्य हेतु सुरक्षित रख ले…! Read More :- Pension Increment News 2022-23 :- बल्ले बल्ले ! अब 9 गुना तक बढ़ जाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने UP Board 12th Result के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद ! Read More :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.