UPI: जल्द ही सिंगापुर से इंडिया के मध्य भी हो सकेगा यूपीआई ट्रांजैक्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

UPI: जल्द ही भारत और सिंगापुर के मध्य यूपीआई सर्विसेज शुरू होने वाली है । यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी कि यूपीआई का इस्तेमाल अब भारत और सिंगापुर के बीच लेनदेन के लिए किया जा सकेगा भारत के यूपीआई और सिंगापुर के paynow को जोड़ने की तैयारी चल रही है जिसके बाद दोनों देशों के मध्य अच्छे संबंध स्थापित होंगे।

UPI

UPI Payment Latest update: अगर फंस गए हैं आपके पैसे तो बिना इंटरनेट के ऐसे करें अपना पैसा ट्रांसफर!

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)

UPI Update: यूपीआई यानी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अब से सिंगापुर और इंडिया के मध्य पेमेंट करने के काम आ सकेगा। भारत के सिंगापुर में उच्चायुक्त पी कुमारन ने पे नाउ और यूपीआई को जोड़ने की परियोजना के बारे में बताया है जो कि जल्द ही पूरी होने वाली है। इस योजना के शुरू होने से सिंगापुर का कोई भी व्यक्ति भारत में और भारत का कोई भी व्यक्ति सिंगापुर में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेगा।

RBI New Rule 2022 : UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी !जानिए डिटेल्स….!

जल्द खत्म होगी वर्कर्स की परेशानी (Workers Problem)

Workers Problem: सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन द्वारा बताया गया है कि भारतीय पर्यटकों के लिए जल्द ही नई सेवाएं शुरू होने वाली है । प्रत्येक व्यक्ति के पास रुपए कार्ड नहीं होता है जिससे कि उन्हें विदेशों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बहुत से लोग कैश नहीं होने से अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड पर ही निर्भर हो जाते हैं जिसकी फीस काफी अधिक होती है । ऐसे में भारत सरकार द्वारा जल्द ही यूपीआई को विश्व भर में मान्यता दिलाई जा रही है।

UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो 2 दिन के भीतर आ जाएंगे वापस, जानें कैसे

भारत में पेमेंट के तरीके (Payment Method)

Payment Method: भारत सरकार द्वारा देश में पेमेंट को डिजिटलाइस किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एसबीआई द्वारा भारतीय पेमेंट के तरीकों में बदलाव किए हैं। पिछले कुछ सालों में भारतीय कैश लीड अर्थव्यवस्था स्मार्टफोन लीड पेमेंट अर्थव्यवस्था में बदल रही है हाल ही में जारी हुई ताजा रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में मूल्य के टर्म में नेफ्ट की हिस्सेदारी 55% है इसके अंतर्गत ज्यादातर पेमेंट या तो शाखा से या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से होती है।

RBI Update: RBI से अभी तक मान्यता प्राप्त नहीं है Google Pay? सरकार ने बताई इस दावे से जुड़ी सच्चाई- चेक करें डिटेल्स

यूपीआई से बड़ी पेमेंट (UPI Payment)

UPI Payment: हाल ही में सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में यूपीआई के माध्यम पेमेंट में 7.7% बढ़ोतरी हुई है। जिसका कुल मूल्य लगभग 12.11 लाख करोड़ रुपए होता है । वहीं सितंबर माह की बात करें तो इसमें कुल 11.16 लाख करोड रुपए मैं से लगभग 678 करोड़ यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट किया गया है।