Life Certificate Submission 2022 : सावधान!पेंशनर्स 30 नवंबर से पहले निपटा लिया जरूरी काम,नहीं तो रुक जाएगी पेंशन। पढ़िए खबर !!

Life Certificate Submission 2022 :- सभी पेंशनर्स के पास आज से मात्र 16 दिन का समय बचा हुआ है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का। जैसा कि पहले ही बता दिया गया है की हर साल 1 से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र की एक कॉपी Jeevan Pramaan App पर पेंशनर्स को जमा करना होता है। अगर इसमें चूक हुई तो रुक जाएगी पेंशन। ऐसे में क्या है एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका ? कैसे करें इसका उपयोग ? साथ ही जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट जमा करने का क्या है प्रोसेस? आइए जाने !

Life Certificate Submission 2022

Life Certificate Submission 2022
Life Certificate Submission 2022

Jeevan Pramaan App का करें उपयोग :- देश में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों ध्यान में रखते हुए मोबाइल से ही फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा शुरू की गई है। केंद्र और राज्य सरकार की इस पहल से अब पेंशनर्स जीवन प्रमाण एप्लीकेशन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डीएलसी के लिए कैंप का बंदोबस्त किया है ।Life Certificate for Pensioners : सावधान ! मात्र 19 दिन बचे हैं जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ! घर बैठे इन 6 तरीकों से कर सकते हैं यह काम !!

ऐसे करें जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग !

अब आप ऑनलाइन डोर स्टेप बैंकिंग एलायंस या पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सेवक के मदद से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। Jeevan Pramaan App किसी भी स्मार्टफोन चाहे वह देसी हो या विदेशी सब पर काम करता है। इस ऐप से होने वाले फायदे की बात करें तो या बेमेल फिंगरप्रिंट के लिए एक समाधान है।Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

Note :– Jeevan Pramaan App के लिए Android स्मार्टफोन (वर्जन 7.0 या अधिक), इंटरनेट कनेक्शन, पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन ऑथोरिटी (बैंक/डाकघर/अन्य) के साथ रजिस्टर्ड आधार संख्या की जरूरत है. सबसे जरूरी बात आपके स्मार्टफोन का कैमरा रिजॉल्यूशन- 5MP या अधिक होना चाहिए.

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का ये रहा धांसू तरीका !

  • Step 1- आवेदक सबसे पहले जीवन प्रमाण ऐप में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी (वैकल्पिक) दर्ज करें.
  • Step 2- ध्यान दें, आवेदक आधार के अनुसार नाम भरें. पेंशन का प्रकार, मंजूरी प्राधिकरण, वितरण एजेंसी चुनें.
  • Step 3- साथ ही अगर आप किसी अन्य पेंशन को जोड़ना चाहते हैं तो ‘हां’ पर क्लिक करके पुष्टि करें.
  • Step 4- चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) जारी रखने के लिए ‘हां’ पर क्लिक करें.
  • Step 5- अपना चेहरा स्थिर रखें और अपनी आंखें बिना झपकाएं, एक पासपोर्ट साइज फोटो क्लिक करें।
  • Step 6- फाइनली सफल फेस ऑथेंटिकेशन के बाद आपका जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जेनरेट हो जाता है.

Note :- इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें प्रमाण आईडी और जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक होगा.Pan Linking In Bank : SBI में है खाता तो जाग जाओ ! जल्द निपटा लें ये काम,Yono वाले जरूर पढ़ें !

आज आपने कितना सीखा ?

उम्मीद करती हूं दोस्तों, आपको मेरी आज की पेशकश पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती है कि ट्रेंडिंग न्यूज़ से संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचे ! अगर आपको Life Certificate Submission 2022 के बारे में और भी मालूम हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद !!SBI Insurance :  What is SBI General Insurance? Check Policies, Plans, Benefits and Process