Post Office RD Calculator 2023 : कहीं आप भी लाखों कमाने का मौके से चुक न जाए ! पढ़िए डीटेल्स….!

Post Office RD Calculator 2023 :- आपको याद हो तो अगर आप आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की योजनाएं निवेश के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. यहां आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गो के लिए  निवेश की सभी विकल्प मिलेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पोस्ट ऑफिस स्कीम के गारंटी बैंक द्वारा लिया जाता है,

यानि इसमें पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का खतरा दोनों नहीं होता.अगर आपको याद हो तो Post Office RD पर मोदी सरकार ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. जानिए नई ब्याज दरों के साथ 2000,3000,4000 और ₹5000 की आईडी पर कितना बनेगा मुनाफा?

Post Office RD Calculator 2023

Post Office RD Calculator 2023

अगर आपको याद हो तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं निवेश के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. यहां आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए निवेश की सभी विकल्प मौजूद मिलेंगे. चुकी पोस्ट ऑफिस स्कीम की गारंटी बैंक लेती है ऐसे में इन में पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का खतरा बिल्कुल नहीं है.

1 जुलाई से मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस आरडी पर भी ब्याज दर बढ़ा दी है. ऐसे में अब इस नई स्कीम पर 6.5 की दर से ब्याज मिलेगा जो अब तक 6.2 की दर से मिल रहा था. हाल ही में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 5 साल के लिए आरडी स्कीम शुरू की गई है. आप इसमें ₹100 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि नहीं ब्याज दर से पोस्ट ऑफिस में 2000 3000 4000 और ₹5000 की आईडी पर आखिरकार कितना मुनाफा बनेगा? Read More :- EPFO Calculation : हो गया बेहद आसान ! Pension +EDLI को Calculate करना.. ये रहा सबसे आसान तरीका..!

₹2000 की RD पर कितना बनेगा मुनाफा !

अगर आप हर महीने ₹2000 की आईडी शुरू करते हैं. तो साल में आपको कुल ₹24000 का निवेश करना होगा. क्योंकि 5 साल में कुल निवेश ₹120000 बनेगा. ऐसे में अगर 6.5% के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन की जाए. तो 5 साल में आपका 21983 रुपया ब्याज के तौर पर बनेगा.Read More :- EPFO Admit Card OUT : 2023 में स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, पढ़िए खबर….!

₹3000 की RD पर कितना बनेगा मुनाफा !

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने ₹3000 जमा करते हैं. तो साल में आपको ₹36000 और 5 साल में ₹180000 का निवेश करना होगा. ऐसे में ज़ाहिर तौर पर ब्याज के रूप में 5 साल में पूरे ₹32972 तथा इसी तरह मैच्योरिटी पर ₹212972 बनेंगे.

 ₹4000 की RD पर कितना बनेगा मुनाफा !

पोस्ट ऑफिस की ओर से RD में अगर कोई निवेशक ₹4000 जमा करें. तो ऐसी स्थिति में उसको साल में ₹48000 का निवेश करना होगा. इस तरह पूरे 5 साल में ₹240000 का निवेश हुआ.इस प्रकार 43963 रुपया का ब्याज व्यक्ति को भरना होगा. इसका मतलब स्पष्ट हुआ कि निवेश की गई रकम और ब्याज मिलाकर कुल मैच्योरिटी पर निवेशक को ₹283968 वापस मिलेंगे. Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

₹5000 की RD पर कितना बनेगा मुनाफा !

पोस्ट ऑफिस की मंथली आईडी ₹5000 शुरू करते हैं. तो आपको सालाना ₹60000 का निवेश करना होगा. इसी के साथ 5 साल में कुल ₹300000 का निवेश कर सकेंगे. चुकी 5 साल बाद निवेशक को ब्याज के तौर पर ₹54954 मिलेंगे. ऐसे में 5 साल के ठीक बाद कुल जमा और ब्याज को अगर जोड़ दिया जाए. तो टोटल ₹354954 वापस मिलने के आसार है. Read More :- Pension Rule: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने बदला ये जरूरी नियम, खत्म होगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Post Office RD Calculator 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !