Retirement Pension List 2023: खुशखबरी ! ₹18000 पेंशन पाने के लिए पूरी करें,ये शर्तें..!

Retirement Pension List 2023 :- केन्द्रीय कर्मचारियों के पल्ले बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है.कुछ ही दिनों में भविष्य निधि संगठन के सदस्य सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन पाने के पात्र माने जाएंगे.29 दिसंबर 2023 को ईपीएफओ ने एक स्थानीय कार्यालय को इसे लागू करने का निर्देश जारी किया है.सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ईपीएफओ की ओर से एक नई सर्कुलर भी जारी की जा सकती है.इस सर्कुलर में हायर पेंशन से जुड़ी समुचित जानकारी दी जाएगी, कि किन कर्मचारी को Higher Pension का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए कैसे आवेदन करना है और इससे जुड़ी समस्त जानकारी.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में..

Retirement Pension List 2023

Retirement Pension List 2023

ईपीएफओ के नए सर्कुलर के मुताबिक केवल वही कर्मचारी ज्यादा पेंशन लेने के लिए योग्य है.जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की योजना के अनुसार ज्यादा वेतन में योगदान दिया है,और रिटायरमेंट के ठीक पहले ज्यादा पेंशन वाले ऑप्शन का चुनाव किया है.लेकिन ईपीएफओ की ओर से इस रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर दिया गया.आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जिन सदस्यों ने ₹5000 या ₹6500 की वेतन सीमा से अधिक वेतन पर पेंशन के लिए योगदान बड़ा था और उच्च पेंशन का विकल्प चुना था.सिर्फ उन्हीं को यह लाभ मिल सकेगा.Read More :- EPFO Subscribers Update 2023 : बहुत बड़ी खबर ! PF Withdrawal के बदल गए नियम,सरकार ने घटाया Tax Rate…

जानिए क्या हैं – EPFO Higher Pension Scheme

कुछ समय पूर्व EPF अधिनियम की धारा 61 के तहत 1995 में भारत सरकार के द्वारा एक पेंशन कार्यक्रम की उद्घोषणा की गई थी.इसके तहत 1995 की कर्मचारी पेंशन प्रणाली के अनुसार पेंशन योजना (ईपीएस-95) में मात्र 8.33% का नियोक्ता अंशदान किया जाना आवश्यक है.

Eps-95 द्वारा अधिकतम मासिक पेंशन ₹5000 या ₹6000 निर्धारित की गई है.नियोक्ता को पेंशन योजना के लिए शुरुआती ₹5000 जिसे बाद में बढ़ाकर ₹6500 कर दिया गया.उसके अंतर्गत 8.33 प्रतिशत का भुगतान करना होता है.ईपीएस-95 द्वारा अधिकतम मासिक पेंशन 5,000 रुपये या 6,000 रुपये निर्धारित की गई थी। नियोक्ता को पेंशन योजना के लिए शुरुआती 5,000 रुपये (जो बाद में बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दिया गया) का 8.33% भुगतान करना था.Read More :- EPFO Withdrawal Rules 2023 : पीएफ अकाउंट होल्डर शादी के लिए आसानी से निकाल सकते हैं पैसा,7 मामलों पर बनेगी बात…!

उदाहरण के आड़ में समझे पूरी बात !

अब हम आपको ईपीएफओ के थ्रू मिलने वाले हायर पेंशन को प्राप्त करने की समूची प्रक्रिया उदाहरण स्वरूप बता रहे हैं.उदाहरण के तौर पर आप का मूल वेतन अब हर महीने ₹40000 है और आप के मूल वेतन का 12% यानी ₹48 आपके ईपीएफ खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है.तो इसमें नियुक्त आपके अंशदान के ₹1250 बनते हैं.जो आपके मूल वेतन के 12% के बराबर है,और आपके ईपीएफ खाते में से ₹3550 प्राप्त होने के लिए अनिवार्य है.

ऐसे में अगर आप हायर पेंशन का चुनाव करते हैं.तो आपके सेवानिवृत्त होने पर आपके जिस पेंशन का भुगतान किया जाएगा.वह आपके वास्तविक मूल वेतन और महंगाई भत्ते का बेहतरीन उपयोग करके नहीं निर्धारित किया गया है.उदाहरण के तौर पर पेंशन ₹18857 अगर है तो पिछले 60 महीनों के दौरान आप का औसत पेंशन योग्य वेतन सेवानिवृत्ति के समय ₹40000 बनेगा.Read More :- Gratuity and Pension Rule 2022 : सरकार सख्त ! एक गलती और पेंशन-ग्रेच्युटी ख़तम, पढ़िए खबर !